BJP के संकल्प पत्र पर सांसद मनोज तिवारी में PM मोदी का ज़िक्र कर कह दी बड़ी बात
दिल्ली चुनाव में जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए इन दलों की तरफ़ से दिल्लीवासियों से बड़े-बड़े वादें भी किए जा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों सहित अन्य वर्गों के लिए कई ऐलान किए गए है। इस संकल्प पत्र को लेकर अब सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है, हालांकि कांग्रेस भी बेहतर प्रदर्शन करने का दावा करते हुए बीजेपी और आप पर निशाना साध रही है। इस बीच जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए इन दलों की तरफ़ से दिल्लीवासियों से बड़े-बड़े वादें भी किए जा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों सहित अन्य वर्गों के लिए कई ऐलान किए गए है। इस संकल्प पत्र को लेकर अब सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है।
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 17, 2025
दिल्ली के लिए खुशखबरी
भाजपा का “विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025”
दिल्ली के विकास के लिए भाजपा का बड़ा कदम:गरीब महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह आर्थिक सहायता
गर्भवती महिलाओं को ₹21,000 और पोषण किट
एलपीजी सिलेंडर सिर्फ ₹500 में, होली-दीपावली पर एक सिलेंडर मुफ्त
… pic.twitter.com/0rVU9e2RfV
बीजेपी ने वादा पूरा करके दिखाया
मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि "आज का दिन बहुत ख़ुशी का और महत्वपूर्ण दिन है। भारतीय जनता पार्टी जो भी कहती है वो करती है और वही कहती है जो कर सकती है। पहले भी पीएम मोदी ने अपने वादे को निभाते हुए सिद्ध किया है कि मोदी की गरांटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है।शुक्रवार को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली का पहला संकल्प पत्र जारी किया।" इसके साथ ही महिलाओं के सम्मान के भी मनोज तिवारी ने ज़िक्र किया उन्होंने कहा "खुशी की बात है कि जैसे हम हरियाणा और महाराष्ट्र में हर महिला को सम्मान राशि देते हैं वैसे ही दिल्ली में जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी हम हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे। साथ ही हमारे 60-70 साल के हर बुजुर्ग को 2,500 रुपये और 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग को 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी।" इसी वीडियो मनोज तिवारी ने कहा कि हर झुग्गी बस्ती में अटल कैंटीन देंगे जिसमें सिर्फ़ पांच रुपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली के ग़रीब भाई-बहनों को हम सरकार बनने पर दस लाख रुपए सलाना उनके इलाज के लिए पांच लाख राज्य सरकार और पांच लाख केंद्र सरकार मुहैय्या कराएगी। इसके साथ ही पहले से चल रही योजना जारी भी रहेगी।"
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। यहां पर सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे।