ना शिंदे ना फडणवीस नया चेहरा होगा महाराष्ट्र का सीएम एक खुलासे से हुआ बवाल !
महायुति का सीएम कौन होगा तो इस पर विनोद तावड़े कहते है पार्टी में हमने सभी ने मिलकर ये तय किया है कि चुनाव के बाद हम सीएम को लेकर चर्चा करेंगे, महायुति पर संख्याबल देखकर मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा, बिहार में हमारे ज़्यादा विधायक है लेकिन बावजूद इसके हमने नीतीश कुमार को सीएम बनाया, महाराष्ट्र के हित को देखते हुए हम मुख्यमंत्री बनाएंगे, कोई सरप्राइज नाम भी हो सकता है