Advertisement

बीजेपी की 'बी' टीम होने के आरोप पर ओवैसी ने किया अब तक का सबसे बड़ा ख़ुलासा, अखिलेश को भी लिया निशाने पर

ओवैसी की पार्टी पर हमेशा से कई राजनीतिक दलों द्वारा बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया जाता रहा है। अब इसी आरोप पर ओवैसी ने चुटकी लेते हुए एक साक्षात्कार में कहा कि हमने यहाँ से अमेरिका में कमला हैरिस को हरवा दिया है और डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जितावा दिया।
बीजेपी की 'बी' टीम होने के आरोप पर ओवैसी ने किया अब तक का सबसे बड़ा ख़ुलासा, अखिलेश को भी लिया निशाने पर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में  महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच सीधा मुक़ाबला भले ही हो लेकिन राज्य में कई ऐसे भी नेता है जो किसी गठबंधन में शामिल। होकर भी अपने वर दिए गए बयानों से राज्य की सियासी तपिश को लगातार बढ़ा रहे है। इसी में एक नाम है AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जो इन दिनों लगातार महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में चुनावी दौरा कर जनसभाओं और अपने साक्षात्कार के माध्यम से ऐसी बातें बोल रहे है वो ख़बरों की सुर्ख़ियो में अपनी जगह बना ले रही है। ओवैसी की पार्टी पर हमेशा से कई राजनीतिक दलों द्वारा बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया जाता रहा है। अब इसी आरोप पर ओवैसी ने चुटकी लेते हुए एक साक्षात्कार में कहा कि हमने यहाँ से अमेरिका में कमला हैरिस को हरवा दिया है और डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जितावा दिया। 


अखिलेश को ओवैसी का चैलेंज

ओवैसी ने दमदरी से अपनी बातों को रखते हुए बिना नाम लिए हुए हरियाणा चुनाव का ज़िक्र कर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा हरियाणा में AIMIM ने चुनाव नहीं लदा लेकिन वहाँ के चुनावी नतीजे क्या रहे। इन सब के इतर ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भी चुनौती दी है। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी लगातार कई न्यूज़ चैनल और अख़बार को अपना साक्षात्कार दे रहे है। इसी कड़ी में एक इंटरव्यू जब ओवैसी से सीधा पूछा गया कि आपके ऊपर बीजेपी की बी टीम होने का जो तमग़ा लगा है वो क्या आपका पीछा छोड़ रहे है। इन आरोप को आप किस तरह से देखते है। इस सवाल के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा हँसते हुए कहा हम तो खुलेआम कह रहे है कि अमेरिका में भी ट्रम्प को हमने जितवाया है। उन्होंने कहा हम एक राजनीतिक दल है, हमारा काम चुनाव लड़ना है जीत हार अलग बात है। हमारी पार्टी ने कई जगह जीत भी हासिल की है। उन्होंने बोला हमारी पार्टी पर इस तरह के आरोप फ्रस्ट्रेटेड नेताओं द्वारा लगाए जाते है। इसके साथ ही ओवैसी ने अखिलेश यादव द्वारा संभाजी नगर में उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर भी उनके ऊपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह महाविकास अघाड़ी ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है और समाजवादी इसी गठबंधन में महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा हमें ये समझ नहीं आ रहा कांग्रेस भी हमारे ख़िलाफ़ लड़ रही और सपा भी। इसी तरह धुलिया और मालेगांव में अघाड़ी का उम्मीदवार है और एसपी का भी। इन फ़ैसलों से यह साफ़ हो जाता है कि ये लोग नहीं चाहते कि  औरंगाबाद, मालेगांव, धूलिया और भिवंडी वेस्ट से AIMIM कामयाब हो। इन लोगों की ज़मानत भी ज़ब्त होगी। 


चुनावी मैदान में कम प्रत्याशी उतारे जाने पर भी ओवैसी ने दिया जवाब 

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने सिर्फ़ 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है।  जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में AIMIM 44 सीट पर चुनाव लड़ी थी। इस पर AIMIM प्रमुख ने कहा की हम इस बार कम सीट पर चुनाव क्यों लड़ रहे है इसका जवाब तो नहीं है। ये फ़ैसला पार्टी की रणनीति और जनता के फ़ीडबैक पर फ़ैसला लिया जाता है। पता नहीं क्यों इस विधाय पर मीडिया और विपक्षी दलों में क्यों क्यूरियोसिटी बनी हुई है। 


ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीट पर सिंगल फ़ेज़ में 20 नवंबर को मतदान होने है जिसके लिए अब गिनती के चार दिन बचे है। और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। ऐसे में अब प्रचार के लिए बचे महज़ दो दिन में सभी राजनितक दलों ने अपने नेताओं को धुआँधार चुनावी अभियान में झोंक दिया है और नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग ने भी एक अलग रफ़्तार पकड़ ली है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement