झारखंड की धरती पर Yogi की हुंकार से विपक्षी परेशान, जनता में दिखा 'बाबा' का गजब का क्रेज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से लेकर झारकंड विधानसभा चुनाव तक योगी आदित्यनाथ का सिक्का चल रहा है। बटेंगे तो कटेंगे अब एक चुनावी बयान नहीं बल्कि एक नारा बन चुका है। ये नारा योगी आदित्यनाथ के कद को और बढ़ा रहा है। इस रिपोर्ट में देखिए जनका का योगी आदित्यनाथ के लिए क्रेज और पागलपन..
बटेंगे को कटेंगे, एक है तो नेक है, सेफ है। योगी आदित्यनाथ का ये बयान आज मात्र एक चुनावी बयान तक सीमित नहीं रहा। अब ये एक नारे का रूप ले चुका है। ये रूप एक प्रचंड रूप है। जिसने योगी की छवी को उत्तर प्रदेश और इसके आसपास के राज्यों तक ही नहीं बल्कि देश-विदेश तक योगी की छवी को दमदार बना दिया है। अब एक बार फिर योगी की दहाड़ सुनाई दी है झारखंड में जहां Demographic change एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।यहां पहुंचकर भी बाबा ने बटेंगे को कटेंगे का नारा दिया। लेकिन सबसे मजेदार वो समय था जब जनता में योगी के इस बयान ने जोश भर दिया।
ये क्रेज झारखंड की जनता का है जहां महागठबंधन की सरकार है। योगी आदित्यनाथ भाजपा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। और इसी दौरान अपने भषण में जब उन्होंने कहा कि बटेंगे तो, जिसपर जनता ने कहा कटेंगे, फिर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक है तो, जिसपर जनता ने कहा सेफ है।
मौके पर उन्होंने कांग्रेस, JMM or RJD को भी आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधा। साथ ही हुंकार भरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा आएगी तो पत्थरबाजों का इलाज कर देगी। भाजपा आएगी तो माफियाओं और तस्करों का उपचार कर देगी। बेटी और व्यापारी को सुरक्षा देगी औऱ गरीबों को सम्मान देगी। और विकसित झारखंड के सपने को साकार करेगी।
योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप शाही से अपील की कि यहां की जनता को आयोध्या में विराजमान राम का भी दर्शन कराए। उन्होंने कहा कि अयोध्या जब आना हो तो मुझे फोन कर के बता देना
जनता को समर्थन और जनता का प्यार जो आज योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रहा है। वो सिर्फ योगी आदित्यनाथ के विपक्षियों को ही नहीं बल्कि सहयोगियों को भी डरा रहा है। लोकसभा चुनाव में यूपी में हार के बाद योगी में भी निराशा दिखने लगी थी, लेकिन अब विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने अपनी छवी को ऐसा धार दिया कि सहयोगी तो सहयोगी यहां तक की पीएम मोदी औऱ RSS प्रमुख भागवत उनको फॉलो करने के लिए मजबूर हो गए। दूसरी तरफ बटेंगें तो कटेंगे के असर को देखते हुए विपक्षियों को डर लगने लगा कि योगी की ये बढ़ती ये लोकप्रियता, ये बढ़ता कद उनके लिए खतरा न पैदा कर दें, इसलिए विपक्ष अब इसकी काट निकालने में जुटा हुआ है। खैर जिस करह से योगी का राजनीति में कद और जनता में प्यार दिख रहा है। उसपर आप क्या कहेंगे, कमेंट करें