Advertisement

महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी पारा बढ़ा ! शरद पवार लेंगे राजनीति से संन्यास? नए लोगों को चुनने की कही बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने अपनी राजनीतिक पारी से रिटायरमेंट का संकेत दिया है। उन्होंने नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने और उन्हें मौका देने की बात कही है। बता दें कि शरद पवार का राज्यसभा में डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ है। बचे हुए कार्यकाल के खत्म होने के बाद उन्होंने किसी भी तरह का चुनाव न लड़ने की बात कही है।
महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी पारा बढ़ा ! शरद पवार लेंगे राजनीति से संन्यास? नए लोगों को चुनने की कही बात
महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कई दशकों से बड़ी भूमिका निभाने वाले एनसीपी नेता शरद पवार ने विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही अपनी राजनीतिक पारी पर विराम लगाने का बड़ा फैसला लिया है। एनसीपी नेता शरद पवार ने एक बड़ा हिंट दिया है कि वह रिटायरमेंट लेने की तैयारी में है। बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र की राजनीति में एक्टिव शरद पवार सबसे उम्रदराज नेता है। 84 साल की उम्र में भी वह सक्रिय है। हाल ही कुछ दिनों में उनके भतीजे अजित पवार भी उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठा चुके हैं। 

एनसीपी नेता शरद पवार ने रिटायरमेंट के दिए संकेत 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिक्कत नेता शरद पवार ने राजनीति से रिटायरमेंट लेने का संकेत दिया है। पवार ने कहा कि " मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए। नई  पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहिए। मैं अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं। सत्ता नहीं चाहिए बस समाज के लिए काम करना है। मैं अब सरकार का हिस्सा नहीं हूं। मेरे राज्यसभा के कार्यकाल में अभी डेढ़ साल का समय बचा हुआ है। इसके बाद मैं राज्यसभा में जाऊंगा या नहीं। इस पर मुझे विचार करने की जरूरत है। मुझे अब एमएलए या एमपी नहीं बनना है। मैं लोगों को सेवा करना चाहता हूं। अगर हमारे विचारों के साथ सरकार आती है। तो हम सरकार के साथ मजबूती से खड़े होंगे"। 

शरद पवार ने बारामती को लेकर क्या कहा ? 

एनसीपी नेता शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार और बारामती विधानसभा क्षेत्र को लेकर कई बाते कहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि "अगले तीन दशकों के लिए इस क्षेत्र के विकास के लिए नए नेतृत्व की जरूरत है। पवार ने अपने भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काम को भी सराहा। बता दें कि एनसीपी नेता शरद पवार अपने भतीजे एनसीपी (शरद पवार गुट ) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के लिए प्रचार कर रहे थे। युगेंद्र 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

भतीजे अजित पवार ने चाचा शरद पवार की उम्र पर साधा था निशाना 

साल 2024 की शुरुआत में भतीजे अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की उम्र पर निशाना साधा था। अजित ने कहा था कि "उम्र के इस पड़ाव में उन्हें घर में रहना चाहिए"। पता नहीं वो कब संन्यास लेंगे। हालांकि अजित के इस बयान पर शरद पवार ने भी पलटवार किया था। शरद ने कहा था कि " अजित मेरी उम्र को लेकर बार-बार बयान देते  हैं। अभी मेरे राज्यसभा कार्यकाल का समय बचा है। उसके बाद मैं कोई चुनाव नहीं लडूंगा।  
Advertisement

Related articles

Advertisement