Wayanad से पर्चा भर फंसी प्रियंका, कांग्रेस पर भारी पड़ा मुस्लिम लीग का झंडा ?
प्रियंका गांधी ने वायनाड़ से पर्चा दाखिल कर दिया है, लेकिन नामांकण के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी देश ने कल्पना तक नहीं की थी, प्रियंका के नामांकण में मुस्लिम लीग के झंडे लहराते रहे और कांग्रेस मुस्कुराती रही