Advertisement

Yogi के भगवा पर सवाल उठाने वाले Mallikarjun Kharge को Rambhadracharya ने दिया करारा जवाब !

Yogi के भगवा पर कांग्रेस ने उठाया सवाल तो पीएम मोदी के धर्म गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का गुस्सा भड़क गया और कांग्रेसी खड़गे को लताड़ते हुए यहां तक कह दिया कि राजनीति भगवा धारी नहीं करेंगे तो क्या गुंडे और लुच्चे लफंगे करेंगे, ये भगवा रंग भगवान का रंग है, इसी भगवा झंडे को फहरा कर शिवाजी ने पूरे महाराष्ट्र को एक कर दिया था !
Yogi के भगवा पर सवाल उठाने वाले Mallikarjun Kharge को Rambhadracharya ने दिया करारा जवाब !
जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही नारा दिया। बंटोगे तो कटोगे। एक रहोगे तो। नेक रहोगे।  पूरी कांग्रेस जैसे बौखला गई। क्योंकि योगी के इस ऐलान से अगर जातियों में बंटा हिंदू एकजुट हो गया तो कहीं ना कहीं जाति जनगणना का मुद्दा उठा कर हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश में जुटी कांग्रेस का एजेंडा फेल हो जाएगा। इसीलिये कांग्रेस योगी के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।लेकिन अब यही पैंतरा कांग्रेस को भारी पड़ने लगा है। क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी पर पलटवार करते करते सीधे साधु संतों के भगवा पर सवाल उठा दिया।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गोरक्षनाक्ष मठ के महंत भी हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने योगी पर हमला बोलने के चक्कर में साधु संतों के भगवा पर सवाल उठा दिया। जिस पर पीएम मोदी के धर्म गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का गुस्सा भड़क गया। और कांग्रेसी खड़गे को लताड़ते हुए यहां तक कह दिया कि राजनीति भगवा धारी नहीं करेंगे तो क्या गुंडे और लुच्चे लफंगे करेंगे। ये भगवा रंग भगवान का रंग है। इसी भगवा झंडे को फहरा कर शिवाजी ने पूरे महाराष्ट्र को एक कर दिया था।

योगी जैसे भगवाधारी साधु संतों को राजनीति से दूर रहने की नसीहत देने वाले कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे बयान का समर्थन भी किया।  और कहा।  चाहे पंत अनेक हों।हम सब हिंदू एक हों।और जब हम एक होकर रहेंगे तो कोई हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकेगा।

आंख की रोशनी ना होने के बावजूद कई धर्म ग्रंथ लिखने वाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी ये बात मानते हैं कि भगवाधारी साधु संतों को राजनीति करने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन ये बात शायद कांग्रेस नहीं समझ पा रही है। इसीलिये मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम योगी को राजनीति से दूर रहने की नसीहत दे डाली। और ये कोई पहली बार नहीं है जब सीएम योगी पर हमला बोलने के चक्कर में किसी नेता ने सीधे भगवा पर सवाल उठा दिया हो। इससे पहले मैनपुरी से सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी सीएम योगी के भगवा कपड़े की तुलना लोहे में लगी जंग से कर दी थी।

साल 2022 के यूपी चुनाव के वक्त डिंपल यादव की ओर से दिये गये इस बयान पर सीएम योगी ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए उन्हें भगवा का मतलब समझा दिया था। 

यूपी चुनाव के वक्त डिंपल यादव ने भगवा की तुलना जंग से करते हुए जनता से योगी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील की थी। लेकिन यूपी की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर योगी को सत्ता सौंप दी। और अब झारखंड। महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी के भगवा पर सवाल उठाया है। तो क्या इस बार महाराष्ट्र और झारखंड की जनता भगवा के अपमान का बदला लेते हुए कांग्रेस को सबक सिखाएगी। 
Advertisement

Related articles

Advertisement