Advertisement

बाल ठाकरे का जिक्र कर उद्धव ठाकरे पर BJP ने कहा 'वह हिंदू रक्षकों को काटने की....'

योगी आदित्यनाथ के बयान बटेंगे तो कटेंगे ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। महाराष्ट्र में इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि बाल ठाकरे हिंदुओं की रक्षा करते थे पर उद्धव ठाकरे हिंदू रक्षकों को काटने की बात करते है।
बाल ठाकरे का जिक्र कर उद्धव ठाकरे पर BJP ने कहा 'वह हिंदू रक्षकों को काटने की....'

'बटेंगे तो कटेंगे' योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी नेताओं के साथ साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान का समर्थन किया है। इस बयान पर शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि "अगर महाराष्ट्र में बांटने की कोशिश करोगे तो हम जरूर काटेंगे."

अब इस बयान पर बीजेपी ने अपना बयान दिया है। बीजेपी नेता किरीट सौमैया की प्रतिक्रिया आई है। उन्होनें बाला साहेब ठाकरे से उद्धव ठाकरे की तुलना करते हुए कहा कि, "यही पिता और बेटे में अंतर है। 1992-93 में जब पाकिस्तान के दाऊद ने मुंबई पर हमला किया था, तब बालासाहेब ठाकरे हिंदुओं की रक्षा के लिए खड़े हुए थे। आज फिर से मुंबई पर हमला हो रहा है। टाटा इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल 54% हिंदू ही बचे रहेंगे।" मुंबई में 2050 तक लेकिन उद्धव ठाकरे और उनके बेटे 'हिंदू रक्षकों' को काटने की बात कर रहे हैं..."

महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा इस बात की चर्चा होती रहती है कि उद्धव ठाकरने ने बाला साहेब ठाकरे के उसूलों को दरकिनार कर दिया और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया। इस बात को लेकर उद्धव ठाकरे हमेशा ही सवालों में घिरे रहते है। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है। और इसी बीच बाला साहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए BJP ने उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान दिया है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement