Advertisement

फडणवीस से चिढ़े शिंदे का अब RSS तोड़ेगा घमंड !

फडणवीस सीएम होंगे या नहीं ये सवाल एक बार फिर उठ गया है क्योंकि एकनाथ शिंदे ने चौंकाने वाला बयान दिया है। जी हां, उनके एक बयान से ये साबित हो गया कि अभी फडणवीस के नाम पर भी फ़ाइनल मुहर लगनी बाकि है। देखिये एक रिपोर्ट।
फडणवीस से चिढ़े शिंदे का अब RSS तोड़ेगा घमंड !
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा ? ये सवाल मैं आपसे पूछूं तो आप कहेंगे कि इसका जवाब तो सबका पता है। देवेंद्र फडणवीस। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि फडणवीस के रास्ते में बार बार एकनाथ शिंदे रोड़ा अटका रहे हैं तो आप क्या कहेंगे ? जी हाँ, ये बात बिलकुल सच है और महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में भी ज़बरदस्त तरीक़े से घूम रही है कि फडणवीस को सीएम बनाये जाने के फ़ैसले से ना ही एकनाथ शिंदे खुश हैं और ना ही संतुष्ट। कभी वो अमित शाह के सामने तीन शर्तों वाला फ़ॉर्मूला रख देते हैं, कभी कहते हैं जी जनता चाहती है कि मैं सीएम बनूँ कभी कहते हैं कि मुझे फला फला विभाग दीजियेगा।


लेकिन इन सबके बीच अब जो बयान शिंदे का आया है उसने महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में बम फोड़ने का काम किया है और सभी को ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि क्या वाक़ई फडणवीस को लेकर अभी फ़ाइनल मुहर नहीं लगी है? जी हाँ, शिंदे ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कह दिया कि महाराष्ट्र के सीएम का फ़ैसला सोमवार को होगा। अब सोचिये इसका क्या मतलब है ? इसका मतलब ये है कि फ़ैसला अभी तक हुआ नहीं है, इसका मतलब है कि देवेंद्र फडणवीस और शिंदे के नाम के बीच पेंच अभी फंसा हुआ है। ये कहकर शिंदे ने ये भी साबित कर दिया कि बीजेपी का नेतृत्व एक बार फिर चौंकाएगा।

दिलचस्प बात ये है कि महाराष्ट्र के नेता लगातार बयान देर हे हैं कि सीएम का नाम तय हो चुका है, जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान होगा, सिर्फ़ केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगनी बाकि है। किसी नेता ने ये तक कह दिया कि बीजेपी का ही अगला मुख्यमंत्री होगा। मतलब स्थिति अब तक बिलकुल साफ थी। लेकिन शिंदे के इस बयान ने एक बार फिर सस्पेंस क्रिएट कर दिया। 

वैसे फडणवीस सीएम की दौड़ में आगे हैं इसमें कोई दो राय नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि सबसे ज़्यादा विधायकों का समर्थन भी फडणवीस के साथ ही है। मोदी शाह के साथ साथ RSS भी फडणवीस के ही साथ है, ऐसे में शिंदे का ये कहना है कि फ़ैसला अभी होगा सबको चौंका रहा है। ख़बर तो ये भी आ रही है कि RSS के पूरे प्रकरण में हो रही देरी से नाराज है। उसका कहना है कि जल्द से जल्द सीएम के नाम का ऐलान हो। ऐसा इसलिए क्योंकि जितनी देरी इस नाम के ऐलान में हो रही है उतने ही विकल्प फडणवीस के लिए तैयार किये जा रहे हैं संघ इस बात से क़तई खुश नहीं है कि जानबूझकर फडणवीस के सामने मराठा मुख्यमंत्री होने के लिए लॉबिंग की जा रही है।

सवाल जस का तस है कि क्या अभी सरप्राइज़ बाकि है ? देखना दिलचस्प रहेगा,  आप इस ख़बर को किस तरह से देखते हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं और जाते जाते ये भी बताइयेगा कि आपके हिसाब से कौन हो सकता है महाराष्ट्र का सीएम ? 


Advertisement

Related articles

Advertisement