Advertisement

महाराष्ट्र की राजनीति में लौटकर आया 'समंदर', फडणवीस तीसरी बार बने मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और बीजेपी के पाले में सबसे ज्यादा सीट आन का श्रेय देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है। इसलिए पार्टी ने दो बार के मुख्यमंत्री रहे फडणवीस पर भरोसा जताते हुए उन्हें तीसरी बार राज्य की कमान सौंपी है। फडणवीस के लोकप्रियता महाराष्ट्र में काफी है उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में सिर्फ राजनीतिक दिग्गजों का नहीं बल्कि खेल,उद्योग जगत से लेकर बॉलीवुड के सितारों का बड़ा जमावड़ा भी देखने को मिला है।
महाराष्ट्र की राजनीति में लौटकर आया 'समंदर', फडणवीस तीसरी बार बने मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद नई सरकार के गठन के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है तो वही उनके साथ शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी के चीफ अजीत पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए में शामिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे। 

वीवीआईपी का लगा समारोह में जमावड़ा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और बीजेपी के पाले में सबसे ज्यादा सीट आन का श्रेय देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है। इसलिए पार्टी ने दो बार के मुख्यमंत्री रहे फडणवीस पर भरोसा जताते हुए उन्हें तीसरी बार राज्य की कमान सौंपी है। फडणवीस के लोकप्रियता महाराष्ट्र में काफी है उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में सिर्फ राजनीतिक दिग्गजों का नहीं बल्कि खेल, उद्योग जगत से लेकर बॉलीवुड के सितारों का बड़ा जमावड़ा भी देखने को मिला है। समारोह में शामिल होने के लिए एक तरफ मंच से जहां भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए की एकता को दिखाया है तो वही खेल जगह से बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह,माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे पहुंचे तो वही क्रिकेट की दुनिया में भारत में सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर समेत अन्य खिलाड़ी भी फडणवीस को शुभकामनाएं देने के लिए समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा अगर उद्योग जगत की बात करें तो रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट और  आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला भी इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। 

फडणवीस की बात सच हुई साबित
बीजेपी की विधायक दल की बैठक के बाद जब महाराज के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हुआ। इस वक्त से फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जो साल 2019 का बताया जा रहा है। उसे वक्त सरकार में सिर्फ तीन दिन तक मुख्यमंत्री पद पर कभी देने के बाद सरकार गिर गई थी और फडणवीस की सत्ता से विदाई हुई थी उसे दौरान फडणवीस ने कहा था कि "मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे घर ना बसा लेना, मैं समंदर हूँ, फिर लौटकर आऊंगा" इस दमदार बयान के लगभग 3 साल बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की सट्टा की कमान देवेंद्र फडणवीस के हाथों में आ चुकी है। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी के समर्थक पहुंचे हैं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लगभग 40000 लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं वही अलग-अलग धर्म के धर्मगुरु समेत कुल 2000 वीवीआइपीओं के लिए इस समारोह स्थल पर बैठने के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई थी। बड़ी संख्या में पहुंच रहे वीवीआईपी और भाजपा समर्थकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मुंबई पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किया गया थे। इसके लिए समारोह स्थल पर 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 230 सीट पर जीत हासिल की थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के खाते में 132, शिवसेना को 57 और अजीत पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थी। बीजेपी की सबसे अधिक सेट होने के कारण ही महायुति की बैठक में यह तय हुआ था कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से ही होगा तभी से देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे थे और बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भी उनके नाम पर अंतिम मोहर लगी।
Advertisement

Related articles

Advertisement