Shankaracharya ने Uddhav Thackeray को दी Shinde से हाथ मिलाने की नसीहत | Maharashtra
लेकिन जब महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए तो…81 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाले एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीटों पर जीत मिली।96 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाले उद्धव ठाकरे की शिवसेना को सिर्फ 20 सीटों पर जीत मिली।
यानि महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे को 57 सीट देकर ये बात तो साबित कर दी कि असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की ही है, तो वहीं ठीक चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को उनके घर जाकर आशीर्वाद देने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी नतीजों के बाद ऐलान कर दिया कि असली शिवसेना कौन है।
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे देखकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, "एकनाथ शिंदे को 57 सीटें देकर जनता ने मुहर लगा दी कि यही असली शिवसेना है। उद्धव ठाकरे को चाहिए कि अभी भी देर नहीं हुई है, महाविकास अघाड़ी छोड़कर शिंदे के साथ आ जाएं।"
इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में करारी हार झेलने वाली महाविकास अघाड़ी पर तंज मारते हुए शंकराचार्य ने यहां तक कहा कि, "जो पार्टी गौ हत्यारों का समर्थन करेगी, उसका हाल ऐसा ही होगा जो महाराष्ट्र में हुआ।"
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक ऐसे शंकराचार्य हैं जिन्हें उनके बयानों की वजह से मोदी विरोधी बताया जाता रहा है। यहां तक कि चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को जीत का आशीर्वाद भी देते रहे हैं, लेकिन अब चुनावी नतीजे आते ही शंकराचार्य भी एकनाथ शिंदे की तारीफ कर रहे हैं और उद्धव ठाकरे को नसीहत दे रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के साथ आ जाना चाहिए।