Advertisement

सपा ने लगाया पुलिस पर आरोप, कहा- 'मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है और पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है'

VidhanSabha Election: मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं।
सपा ने लगाया पुलिस पर आरोप, कहा- 'मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है और पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है'
Photo by:  Google

VidhanSabha Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

सपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों की शुरुआत कर दी

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव की शुरुआत से ही सपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों की शुरुआत कर दी थी। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 38,164,195,232 पर मतदाताओं को पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और मतदान रोका जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। एक अन्य शिकायत में उन्होंने लिखा कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में महिला मतदाताओं ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप।

पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा, वोट डालने से रोका जा रहा - सपा 

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में मतदाताओं से अभद्रता कर रही पुलिस, वोट डालने से रोका जा रहा, मतदान हो रहा प्रभावित। मैनपुरी की करहल विधानसभा में बूथ संख्या 75, 76 पर पुलिस द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को किया जा रहा परेशान। उन्होंने आगे लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा, वोट डालने से रोका जा रहा। मैनपुरी की करहल विधानसभा के सेक्टर 42 में बूथ संख्या 424 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा परेशान, मतदान हो रहा प्रभावित। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 396 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है और पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में बूथ संख्या 106, 171, 172 पर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को जबरन किया जा रहा परेशान और मतदान किया जा रहा प्रभावित। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में बूथ संख्या 33 पर समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया।

मतगणना 23 नवंबर को होगी

इसके साथ ही मैनपुरी की करहल विधानसभा के बूथ संख्या 255 पर भाजपा के लोगों द्वारा किया जा रहा पोलिंग डंप करने का प्रयास एवं बूथ संख्या 405, 407 पर भाजपा समर्थकों द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 394 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और मतदान रोका जा रहा है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी। 

Advertisement

Related articles

Advertisement