मौलाना की पिटाई पर भड़के तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
मधुबनी में मौलाना की पिटाई पर भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को पानी पी-पीकर कोसा, बिहार पुलिस पर जमकर साधा निशाना

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक दिन में 500 राउंड गोलियां चलती हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बेनीपट्टी में जिस तरह बर्बरतापूर्ण घटना घटी है, उससे मैं काफी मर्माहत हूं। जिस तरह से वहां एक अल्पसंख्यक की डीएसपी ने पुलिस वालों के साथ मिलकर बिना किसी वजह के पिटाई की है, वह सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित से मिलने मैं खुद मधुबनी जा रहा हूं। यह केवल एक घटना नहीं है। कुछ महीने पहले राहुल कुमार झा की थाने में बर्बर तरीके से पिटाई की गई। इसी तरह ऑटो चालक मुन्ना झा की हत्या कर दी गई और अब तक नामजद अभियुक्तों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। जगत गांव में सुनील झा कंपाउंडर की हत्या कर दी गई, महीने बाद भी पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ पाई। ढाका गांव में पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की खूब पिटाई की थी, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जो घटना सामने आई है, उसमें एक मौलाना की पिटाई की गई है, पुलिस ने उन्हें पीटने का काम किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मैं पूरी तरह से कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में चले गए हैं। बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। पुलिस वाले संविधान की शपथ लेते हैं। अगर आपकी मानसिकता आरएसएस या किसी और की विचारधारा की हो गई है तो यह गलत है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मुसलमानों को बुरी नजर से देखने का काम करता है, तो उन बुरी नजर वालों की नजर अच्छी कैसे की जाए, मुझे हर तरीका पता है। जिस तरह से मौलाना की पिटाई हुई है, उसमें डीएसपी पर कार्रवाई नहीं होती तो हमारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
Input: IANS