Advertisement

PM मोदी के 'एक है तो सेफ़ है' नारे पर उद्धव ठाकरे की आई बड़ी प्रतिक्रिया

इस चुनावी दौर में नेताओं के द्वारा नए-नए नारे भी ख़ूब सुनने को मिल रहे है। इसी कड़ी में अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'एक है तो सेफ़ है' का नारा दिया था। पीएम मोदी के इसी नारे पर राजनीति काफ़ी तेज़ हो गई है, विपक्ष इस नारे पर हमलावर दिखाई दे रहा है।
PM मोदी के 'एक है तो सेफ़ है' नारे पर उद्धव ठाकरे की आई बड़ी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब महज़ कुछ घंटो का वक़्त बचा है इन सबके बीच राज्य में सियासी बयानबाज़ी और भी तेज़ होती जा रही है। इस चुनावी दौर में नेताओं के द्वारा नए-नए नारे भी ख़ूब सुनने को मिल रहे है। इसी कड़ी में अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'एक है तो सेफ़ है' का नारा दिया था। पीएम मोदी के इसी नारे पर राजनीति काफ़ी तेज़ हो गई है,  विपक्ष इस नारे पर हमलावर दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में सत्ता में आने की जुगत में जुटी महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नारे के पीछे की वजह बताई है आख़िर पीएम मोदी को ऐसा नारा क्यों देना पड़ा। 


मोदी के नारे पर उद्धव का तंज 

विधानसभा चुनाव के सिलसिले में उद्धव ठाकरे लगातार न्यूज़ चैनल और अख़बार को अपना साक्षात्कार दे रहे है। इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "एक हैं तो सेफ है वो मोदी के लिए है. वो अपना कोई विरोधी नहीं चाहते हैं. एक हैं तभी वो सेफ हैं. अगर कोई दूसरा विरोधी आ गया तो वो सेफ नहीं रहेंगे। अगर कोई दूसरा शख्स प्रधानमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त करेगा तो मोदी सेफ नहीं रहेंगे, इसीलिए उनका नारा एक हैं तो सेफ का है।”


योगी आदित्यानाथ पर भी दी प्रतिक्रिया 

उद्धव ठाकरे ने इस चुनावी इंटरव्यू में यूपी के मुख्यमंत्रियोगि आदित्यानाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर भी अपनी प्रतिकिया देते हुए इस का मतलब समझाया है। “इस नारे का मतलब क्या है? कौन बटेगा और कौन कटेगा? मैं मुख्यमंत्री था उस समय कितने लोग काटे गए, ये कोई मुझे बताए. उस समय दिल्ली जल रही थी लेकिन महाराष्ट्र में एक भी पत्थर नहीं उठा था। ये लोग जहां बैठे हैं वहीं पर ये बंटेगे, कटेंगे और फटेंगे का मामला है। उनकी स्थिति अब ऐसी हो गई कि अब फटेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने पूरी बीजेपी पार्टी को घेरते हुए कहा कि इनके पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है। इसलिए इस तरह के नारों को चुनाव के दौरान दिया जा रहा है। महाराष्ट्र चुनाव में पाकिस्तान के बारे में बात हो रही है। 


बालासाहेब ठाकरे की बात को उद्धव ने दोहराया 

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी शासित राज्यों के उख्यमंत्रि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार किया जाने पर कहा कि "मेरे पिता जी हमेशा कहते थे कि जब भी चुनाव आए तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को किसी बाई पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करना चाहिए। आप शपथ लीजिए कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं, किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं अगर वो प्रधानमंत्री हैं तो देश की देखभाल करना उनका काम है.' उन्होंने अमित शाह के बयान पर कहा कि मैंने भी अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली कहा था। जब मैं उनके साथ था तो मैं कौन था? मैंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, मैंने न हिंदुत्व छोड़ा है और न ही छोड़ूंगा।"

ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीट पर सिंगल फ़ेज़ में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। महाराष्ट्र का यह पहला चुनाव है जब राज्य में दो एनसीपी और दो शिवसेना गुट के प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है।
Advertisement

Related articles

Advertisement