उद्धव के नेता ने फडणवीस को छेड़कर बड़ी गली कर दी, बंधक बनाने का लगाया आरोप
उद्धव के नेता अंबादास दानवे ने देवेंद्र फडणवीस - और शिंदे की शपथ के बाद कई तरह आरोप लगाए है , उन्होंने कहा बीजेपी बहुमत के करीब थे तब भी 12 दिन तक राज्य को बंधक बनाकर रखा गया, शिंदे का निमंत्रण पत्र में नाम नहीं था उनकी डिप्टी सीएम बनने की इच्छा नहीं थी फिर भी वो बने है ..