UP Election : यूपी उपचुनाव में मायावती ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान | भाजपा, सपा की उड़ी नींद
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा के बाद मायावती ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मायावती ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें खैर सीट पर कोई भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है।
महाराष्ट्र-झारखंड के मुख्य विधानसभा चुनाव के साथ देश की कुल 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें यूपी की 9 सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं। यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जिस तरीके से महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव पर देश भर की नजरे है। उसी तरह यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की लड़ाई भी बड़ी कांटेदार नजर आ रही है। राजनीतिक एक्सपर्टस का मानना है कि यह चुनाव भले ही उपचुनाव है। लेकिन यह पूरी तरीके से मुख्य चुनाव की तरह दिखाई दे रहा है। वहीं हर किसी का यह कहना है कि इस उपचुनाव में लड़ाई सिर्फ सपा और भाजपा के बीच है। लेकिन आपको बता दें कि लड़ाई में तीसरा जो किरदार है। उसने भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। बता दें कि सपा और भाजपा के बाद मायावती ने भी इस उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मायावती अकेले दम पर इस चुनावी मैदान में नजर आएंगी। वहीं सपा और कांग्रेस का गठबंधन एक बार फिर से दिखाई देगा। दोनों पार्टियों की सहमति से सभी 9 सीटों पर जो कैंडिडेट उतारे गए हैं। वह समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि बसपा के कैंडिडेट अधिकतर सीटों पर वोट काटने का काम करेंगे। इन्हीं की वजह से किसी भी सीट पर हार जीत का अंतर ज्यादा नहीं होगा। मायावती के इस चुनावी मैदान में उतरने से सपा और भाजपा की नींद उड़ी हुई है।
मायावती ने 8 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उसके बाद भाजपा ने 24 अक्टूबर को 9 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। भाजपा के द्वारा उम्मीदवारों का ऐलान के कुछ ही घंटे बाद मायावती ने भी 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इनमें मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपू तिवारी,अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र शुक्ला, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाह नजर, गाजियाबाद जिले की सदर सीट से पीएन गर्ग, और और मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा से अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है।
यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को होंगे मतदान
आपको बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। यह सभी सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद से खाली है। 14 दिसंबर तक इन सीटों को भरा जाना था। इनमें सपा मुखिया अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है।