Advertisement

झारखंड के गढ़वा में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, गढ़वा जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह

VidhanSabha Election: वोट डालने आए एक स्थानीय निवासी नंदलाल कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “मतदान का मुख्य मुद्दा विकास होगा, कि इस पांच साल में कहां-कहां विकास हुआ और कहां-कहां आम जनता को कोई नुकसान हुआ है।
झारखंड के गढ़वा में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, गढ़वा जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह
Photo by:  Google

VidhanSabha Election: झारखंड में विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसके तहत गढ़वा जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के शहरी इलाके की बूथ संख्या 126,127,128 और 129 पर लोग सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। वोट डालने आए एक स्थानीय निवासी नंदलाल कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “मतदान का मुख्य मुद्दा विकास होगा, कि इस पांच साल में कहां-कहां विकास हुआ और कहां-कहां आम जनता को कोई नुकसान हुआ है।आइए जानते है खबर को विस्तार से .....

“वोट का मुद्दा इस बार विकास से जुड़ा हुआ है- स्थानीय निवासी

 वहा के स्थानीय निवासी ने आगे कहते हुए कहा - इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि हमें कई ऐसी सुविधाएं नहीं मिली हैं, जिनके हम हकदार थे। आने वाले समय में हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो हमें साथ लेकर चले और हमारी सुविधाओं का ध्यान रखे, ताकि हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। साथ ही, सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा होगा। हम यह जानना चाहते हैं कि हम कितने सुरक्षित हैं और क्या हम स्वतंत्रता से अपनी जिंदगी जी सकते हैं। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी सुरक्षा और स्वतंत्रता का पूरी तरह से ख्याल रखे।” अविनाश कुमार ने बताया, “वोट का मुद्दा इस बार विकास से जुड़ा हुआ है।

वह वोट उसी पार्टी को देंगे, जो पार्टी देश के साथ है। - स्थानीय निवासी

पांच साल बाद होने वाले चुनाव में यह अहम सवाल उठता है कि पिछले चुनावों के बाद जो जो वादे किए गए थे, क्या वे पूरे हुए या नहीं? खासकर रोजगार से जुड़े मुद्दे और अन्य कई विकास कार्यों की स्थिति क्या रही है? इसके अलावा, किसानों की समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनका भी हक है कि उनकी स्थिति में सुधार हो। कुल मिलाकर, इस बार वोट का मुद्दा विकास, शिक्षा, सड़क, और रोजगार होगा। ये वो प्रमुख विषय हैं जिनपर हमें ध्यान देना है।” एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि वह इस चुनाव में देश हित में वोटिंग करेंगे। वह वोट उसी पार्टी को देंगे, जो पार्टी देश के साथ है। गढ़वा विधानसभा सीट पर जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को भाजपा के सत्येंद्र नाथ चौधरी से चुनौती मिल रही है।

Advertisement

Related articles

Advertisement