Advertisement

दिल्ली चुनाव के बीच तेज़ हुई AAP-BJP के बीच जंग, पार्टी ने जारी किया केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास का वीडियो

जेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने चर्चित आवास 'शीश महल' का एक वीडियो जारी किया। इसे पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
दिल्ली चुनाव के बीच तेज़ हुई AAP-BJP के बीच जंग, पार्टी ने जारी किया केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास का वीडियो
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब महज़ दस दिन का समय बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ज़ुबानी जंग लगातार तेज़ होती जा रही है। आप को घेरने के लिए बीजेपी के तरफ़ से लगातार नेताओं के बयान से लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ार्म पर हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार की शाम बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने चर्चित आवास 'शीश महल' का एक वीडियो जारी किया। इसे पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 


बीजेपी का केजरीवाल पर हमला 

सोशल मीडिया पर पोस्ट यह वीडियो 14 मिनट का है। जिसमें दिल्ली बीजेपी ने इसे 'महाठग अरविंद केजरीवाल की अय्याशी का शीश महल' टाइटल दिया है। वीडियो में केजरीवाल के आवास के अंदर की सुख-सुविधाओं को दिखाया गया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि केजरीवाल का घर एक आलीशान होटल जैसा दिखता है, जो अंदर से भी अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। भाजपा ने इसे 'शीश महल' का नाम दिया है, जो पहले डॉक्यूमेंट्री के रूप में सामने आया था। हालांकि, यह पहली बार है जब केजरीवाल के पुराने आवास का वीडियो सार्वजनिक किया गया है। भाजपा ने वीडियो में दिखाए गए कई महंगे और आलीशान सामानों की कीमतें भी सार्वजनिक की हैं। भाजपा ने दावा किया है कि केजरीवाल के आवास में स्मार्ट एलईडी टर्नटेबल लाइट्स की कीमत 19.5 लाख रुपये, बॉडी सेंसर और रिमोट वाले 80 पर्दों की कीमत चार करोड़ से 5.6 करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा, 16 टेलीविजन सेट की कीमत 64 लाख रुपये, रिक्लाइनर सोफा की कीमत 10 लाख रुपये, ओवन की कीमत नौ लाख रुपये और माइक्रोवेव की कीमत छह लाख रुपये है। इसके अलावा, अन्य महंगे सामानों की भी कीमतें जारी की गई हैं, जिनमें सजावटी खंभे की कीमत 36 लाख रुपये, टॉयलेट सीट की कीमत 12 लाख रुपये और ऑटोमैटिक दरवाजे की कीमत 70 लाख रुपये बताई गई है।


आवास में ख़र्च किए करोड़ों रुपए 

भाजपा ने इससे पहले दावा किया था है कि मुख्यमंत्री के आवास में करोड़ों रुपये का मार्बल, चार-चार लाख रुपये के कमोड और आठ-आठ लाख रुपये के पर्दे लगाए गए हैं। भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन के नाम पर कई करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही थी।


बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने CM आतिशी से की थी अपील 

उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने आम आदमी पार्टी (के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बनवाए गए 'शीश महल' को जनता दर्शन के लिए खोलने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिन्हें लगातार तीन बार अपना विधायक चुना और विधानसभा भेजा, वह इस 'शीश महल' को देखने की प्रबल इच्छा रखती है। जनता इसे देखकर यह समझना चाहती है कि जिस स्थान पर उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ने अपने कार्यकाल का समय बिताया, वह कैसा है।प्रवेश वर्मा ने सीएम आतिशी ने निवेदन करते हुए कहा था कि इस 'शीश महल' को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक 'जनता दर्शन' के लिए खोला जाए, ताकि दिल्ली की जनता इसे नजदीक से देख सके। यह न केवल जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेगा, बल्कि सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता और विश्वास को भी मजबूत करेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगी और शीघ्र निर्णय लेंगी।


ग़ौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
Advertisement

Related articles

Advertisement