महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच PM मोदी समेत राहुल गांधी ने जनता से क्या बोला ?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है। राज्य की 288 विधानसभा सीट के लिए बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस चुनाव में मुख्य रूप से दो बड़े गठबंधन के दल आमने-सामने है। एक वर्तमान सत्ताधारी महायुति और दूसरा महाविकास अघाड़ी जिसमें विपक्ष की बड़ी पार्टियां शामिल है। सभी सीट पर शांतिपूर्ण मतदान करवाए जाने के लिए राज्यभर में सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए है। मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने जनता से एक ख़ास अपील भी की है।
आज महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीच्या सर्व जागांसाठी मतदान होत आहे.राज्यातील सर्व मतदारांना माझे आग्रहाचे आवाहन आहे की त्यांनी उत्साहाने या प्रक्रियेत सहभागी व्हावे आणि लोकशाहीच्या या उत्सवाची शोभा वाढवावी.यावेळी सर्व तरुण आणि महिला मतदारांना आवाहन करतो की त्यांनी मोठ्या संख्येने…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मैं राज्य के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वह इस प्रक्रिया में उत्साह के साथ भाग लें और लोकतंत्र के इस उत्सव की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर मैं सभी युवाओं और महिला मतदाताओं से अपील करता हूं आगे आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।" प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं महाराष्ट्र के अपने भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें। मैं खास तौर पर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।"
I call upon my sisters and brothers of Maharashtra to vote in large numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly urge young and first time voters to exercise their franchise.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 20, 2024
इनके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे बहनों-भाइयों से प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह करता हूं, जिसके केंद्र में महाराष्ट्र की संस्कृति, प्रदेश की समृद्धि, माताओं-बहनों की सुरक्षा और किसानों की उन्नति हो। सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने वालों और वोटबैंक के लालच में तुष्टीकरण को एजेंडा बनाने वालों को आज अपने वोट की शक्ति से जवाब दें। आज महाराष्ट्र के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे बहनों-भाइयों से प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह करता हूँ, जिसके केंद्र में महाराष्ट्र की संस्कृति, प्रदेश की समृद्धि, माताओं-बहनों की सुरक्षा और किसानों की उन्नति हो। सत्ता के लिए सिद्धांतों से…
— Amit Shah (@AmitShah) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी जनता से ख़ास अपील की है , महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें।महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा।
महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 20, 2024
महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में…
ग़ौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र की सभी सीटों के साथ-साथ झारखंड में दूसरे चरण की 43 और यूपी की 9 विधानसभा सीट पर भी सुबह से मतदान चल रहा है। इन चुनावों को लेकर नेताओं ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी थी अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती से पता चलेगा की आख़िर जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है।