Advertisement

क्या है महाविकास अघाड़ी और महायुती गठबंधन, जिसकी महाराष्ट्र की राजनीति में हैं चर्चा

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। राज्य में महाविकास अघाड़ी और महायुती के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, अब अपनी इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको बताते है कि दिन दोनों गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल है।
क्या है महाविकास अघाड़ी और महायुती गठबंधन, जिसकी महाराष्ट्र की राजनीति में हैं चर्चा
चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा समेत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में बात अगर महाराष्ट्र की करें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा। जिसके लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किया जाएंगे। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी और महायुती के बीच सीधी टक्कर है। महाविकास अघाड़ी सत्ता राज्य की सत्ता में आने की जुगत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महायुति का मनना है कि डबल इंजन की सरकार के काम और योजनाओं से जनता काफी संतुष्ट है और महायुति की एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनेगी। 

महाराष्ट्र के राजनीति में मौजूदा समय में दो गठबंधन आमने-सामने है एक महाविकास अघाड़ी और एक है महायुती। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, अब  आपको बताते हैं की महाविकास अघाड़ी और महायुती में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल है और जनता के बीच किस पार्टी का सबसे ज्यादा प्रभाव माना जाता है।


महायुति में कौन से दल हैं शामिल 

महाराष्ट्र के वर्तमान सत्ता में महायुती काबिज है। 288 विधानसभा सीटों में से 218 सीट इनके पास है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि महायुद्ध गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल है। इस गठबंधन में भाजपा, शिवसेना(एकनाथ शिंदे), एनसीपी (शरद पवार),बीवीए, पीजेपी, मनसे, आरशपी, पीडब्लूपीआई, जेएसएस शामिल है। वहीं अगर सेट की बात करें तो भाजपा के पास 106, शिवसेना के पास 40, एनसीपी के पास 40, बीवीए के पास 3, पीजेपी के पास 2, मनसे के पास 1, आरएसपी के आस 1, पीडब्लूपीआई के पास 1, जेएसएस के पास 1 विधायक है। वही निधन 12 विधायक भी महायुति के साथ है। इन सभी दलों को मिलाकर जो गठबंधन बना है उसे महायुती के नाम से जाना जाता है। इस गठबंधन का नेतृत्व फ़िलहाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे है। 


महाविकास आघाड़ी में कौन से दल हैं शामिल

वहीं अब महाविकास अघाड़ी को लेकर भी सवाल उठता है कि इस गठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में से महाविकास अघाड़ी के पास कल 77 सीट है। वर्तमान में यह महाराष्ट्र की राजनीति मुख्य विपक्षी गठबंधन है। महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (UBT),माकपा, एसडब्लूपी इत्यादि शामिल है। अगर वर्तमान में विधानसभा सीट के आधार पर देखे तो कांग्रेस के पास 44, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के पास 13, शिवसेना के पास 16, माकपा के 1, एसडब्लूपी के पास 1 विधायक हैं इसके साथ एक निर्दल विधायक ने भी अपना समर्थन महाविकास आघाड़ी को दिया हुआ है। इस गठबंधन को महाविकास आघाड़ी के नाम से जानते है। महाविकस अघाड़ी में फ़िलहाल प्रमुख चेहरा उद्धव ठाकरे का माना जा रहा है। क़यास लगाए जा रहे है कि ये गठबंधन उद्धव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर सकती है। 

ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है जो 20 नवंबर को होगा और वोटो की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। महाराष्ट्र में 9.63 करुण मोटर इस्पात का फैसला करेंगे कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी।
Advertisement

Related articles

Advertisement