Advertisement

महाविकास अघाड़ी से बातचीत के बीच अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा क़दम, जानिए किन सीटों पर उतार दिए उम्मीदवार

ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी की महाविकास अघाड़ी में सीट को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन इस बीच सपा ने चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करके सबको चौंका दिया है।
महाविकास अघाड़ी से बातचीत के बीच अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा क़दम, जानिए किन सीटों पर उतार दिए उम्मीदवार
चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद लंबे समय से चुनावी तैयारी में जुटे राजनीतिक दल अब गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तालमेल बैठाने की कोशिश में है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महाययुति के सीधी टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी की महाविकास अघाड़ी में सीट को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन इस बीच सपा ने चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। 


सपा ने किन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

दरअसल, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर नजर डाले तो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी ( शरदचंद्र पवार) मुख्य दल शामिल है। इनके अलावा भाजपा का विरोध करने वाले सियासी दल भी महाविकास अघाड़ी को अपना समर्थन दे रहे है या उसे गठबंधन के तहत चुनावी मैदान मैं ताल ठोकने की तैयारी कर रहे है लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी ने शिवाजी नगर से अबू आजमी, भिवंडी ईस्ट से रईस शेख ,भिवंडी वेस्ट से रियाज आजमी और मालेगांव से शाने हिंद के नाम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किए जाने के बाद महाराष्ट्र सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सपा प्रमुख की तरफ सिर्फ उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, जहां समाजवादी पार्टी मजबूत स्थिति में है। 

सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आदमी ने अपने सोशल मीडिया एक पर पोस्ट करते हुए कहा कि "मालेगांव पड़ा जनसभा से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अब तक सपा के चार प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इनमें मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आसिम आज़मी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी और मालेगाव से शाने हिंद का नाम शामिल है" अबू आदमी ने अपने इसी पोस्ट में आगे कहा कि "हम महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी से सिर्फ उन सीटों की मांग किए थे जिन सीटों पर सपा मजबूत है और चुनकर आने की ताकत रखती है सपा प्रमुख अखिलेश यादव की महाविकास अघाड़ी के नेताओं से बातचीत जारी है, जल्द ही सपा के अन्य सीटों के प्रत्याशी भी घोषित किए जाएंगे।


कितने सीटों पर फंस रहा पेंच

बताते चलें कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों में से महा विकास अधिकारी के अंतर्गत आने वाले सियासी पार्टियों के बीच 258 सीटों पर सहमति बन गई है राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक अभी भी 28 से लेकर 30 सीटों पर बात नहीं बन पा रही है। इन सीटों पर कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शामिल है। ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया था और यह पूरा चुनाव एक चरण में चुनाव आयोग द्वारा कराया जा रहा है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इसके बाद यह स्थिति साफ हो जाएगी कि उद्धव ठाकरे ढाई साल बाद सत्ता हाथ से छिने जाने का बदला लें पाने में कामयाब होंगे या फिर एक बार फिर से एकनाथ शिंदे की अगुवाई में महायुती की सरकार राज्य में बनेगी।
Advertisement

Related articles

Advertisement