किसे CM बनता देखना चाहती है दिल्ली की जनता? एग्ज़िट पोल में सामने आया चौंकाने वाला नाम
ज्यादातर के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई जा रही है। ऐसे में अब दिल्लीवासियों के मन में यह सवाल उठा रहा है कि अगर बीजेपी के पक्ष में चुनावी नतीजे सामने आते है तो दिल्ली की सत्ता का ताज किसके सिर पर होगा।

दिल्ली के विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब पूरे देश की निगाहें चुनावी नतीजे पर टिकी हुई है। 8 फरवरी मंगलवार को दिल्ली में वोटों की गिनती होनी है। इसको लेकर दिल्ली चुनाव में अपनी क़िस्मत आजमा रहे राजनेताओं की धड़कने तेज है। इससे पहले मतदान के बाद जिस तरह से एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए जो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को निराशा देने वाली है। दरअसल, ज्यादातर के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई जा रही है। ऐसे में अब दिल्लीवासियों के मन में यह सवाल उठा रहा है कि अगर बीजेपी के पक्ष में चुनावी नतीजे सामने आते है तो दिल्ली की सत्ता का ताज किसके सिर पर होगा।
चुनाव से पहले कैसा रहा दिल्ली का सियासी माहौल
दिल्ली में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहा, क्योंकि राजधानी की सियासी माहौल में कई महीने पहले से हलचल तेज हो चुकी थी। दरअसल, कथित शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़ा दिया और अपनी पार्टी की नेता आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया था। इसके बाद से अरविंद केजरीवाल पूरे तरीक़े से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए थे। इस दौरान केजरीवाल ने एलान किया था कि वो अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब बैठेंगे जब जनता उन्हें बैठाएगी। इसके बाद केजरीवाल चुनावी रणनीति बनाकर प्रचार अभियान में लग गए थे। वही दूसरी तरफ आप को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने भी कमर कसी और पूरी दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर लगे तमाम आरोपों का सहारा लेते हुए गली-गली प्रचार करने लगी। इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती आप के लिए तब बनी जब इंडिया गठबंधन में साथी रही कांग्रेस पार्टी ने भी अपने पत्ते खोलते हुए केजरीवाल और आप की सरकार पर जमकर हमला बोलना शुरू किया। इसके बाद चुनाव आते-आते आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर की स्थिति बनी। अब चुनाव हो चुका है, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर एलान किया है तो वही बीजेपी और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है।
जनता की पसंद कौन?
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कई एजेंसियों ने सर्वे किया। ऐसे में एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक दिल्ली के मन में अभी भी केजरीवाल बसे है। 33 फीसदी लोग चाहते हैं कि वो एक बार फिर से राज्य की कमान संभाले। वही बीजेपी नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले परवेश वर्मा के को मुख्यमंत्री बनता सिर्फ़ 13 प्रतिशत लोग चाहते हैं। वही दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को सिर्फ़ 3 प्रतिशत लोग दुबारा इस पद पर देखना चाहते हैं।
एग्जिट पोल में BJP सबसे आगे
मतदान के बाद एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए ख़ुशी वाली खबर सामने आई है। अगर ये पोल नतीजों में बदलेंगे तो दिल्ली की सत्ता में बीजेपी का पिछले 27 वर्षों से चल रहा वनवास खत्म हो जाएगा। दरअसल, दस में से आठ एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। वही दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की वापसी हो रही है। वही कांग्रेस इनमे किसी में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के लिए जनता की पसंद कौन, देखिए एक्सिस माई इंडिया का सर्वे
आम आदमी पार्टी
अरविंद केजरीवाल- 33 फीसदी
आतिशी मार्लेना- 3 फीसदी
मनीष सिसोदिया- 1 फीसदी
आप का अन्य नेता- 5 फीसदी
भारतीय जनता पार्टी
प्रवेश वर्मा- 13 फीसदी
मनोज तिवारी- 12 फीसदी
हर्षवर्धन- 9 फीसदी
वीरेंद्र सचदेवा- 2 फीसदी
अन्य बीजेपी नेता- 12 फीसदी
दिल्ली में चुनावी नतीजों के लिए अलग-अलग एजेंसियों की सर्वे रिपोर्ट---
1- चाणक्य स्ट्रेटजीस की सर्वे रिपोर्ट में बीजेपी को 39 से 44, आप को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।
2- डीवी रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 36 से 44 सीटें, आप को 26 से 34 और कांग्रेस को शून्य सीट मिलने का अनुमान है।
3- JVC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 45, आप को 22 से 31 और कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं।
4- मैट्रीज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40, आप को 32 से 37 जबकि कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है।
5- माइंड ब्रिंक की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 21 से 25, आप को 44 से 49 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है।
6- पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 38 से 49 सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है।
7- पीपल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 40 से 44, आप को 25 से 29 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है।
8- पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 51-60 सीटें और आप को 10-19 सीटें मिल सकती है।
9- पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 42 से 50, आप को 18 से 25 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलती हुई दिख रही है।