Advertisement

कौन है IAS Md. Mohsin जिसने की PM Modi के Helicopter की जांच और हो गये सस्पेंड !

2019 में पीएम मोदी उड़ीसा गए हुए थे,अब आप ये तो कभी नहीं सोचेंगे की मोदी के हेलीकाप्टर या बैग की जांच की जाएगी लेकिन ऐसा हुआ है।आपको बता दें मोदी जब उड़ीसा के संबलपुर मोदी पहुंचे तब अचानक कर्नाटक काडर के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने पीएम मोदी के हेलीकाप्टर की जांच की जिसकी वजह से मोदी को 15 मिनट का इंतज़ार करना पड़ा और उसके बाद। अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने ये नहीं सोचा होगा उनके साथ क्या होने वाला।तुरंत मोहम्मद मोहसिन को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया।
कौन है IAS Md. Mohsin जिसने की PM Modi के Helicopter की जांच और हो गये सस्पेंड !
महाराष्ट्र और झारखंड में इस समय चुनाव है। इसलिए सिक्योरिटी बहुत टाइट चल रही है, हर चौक -चौराहे पर चुनाव आयोग के अधिकारी और पुलिस जवान की नज़र है।हर दो पहिया और चार पहिया वाहन की चेकिंग हो रही है और अगर हेलीकाप्टर से जाते हैं तो आपके बैग चेक किए जाएंगे और चुनाव आयोग फिर ये नहीं देखता की वो कौन नेता है और कौन मंत्री है चुनाव आयोग के अनुसार सभी के सामान की जांच की जाएगी।जिसका बड़ा उदाहरण है। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के सामान की जांच।जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। क्योंकि उद्धव ठाकरे अपने बैग की जांच से बुरी तरह बौखला गये जबकि उसी महाराष्ट्र में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामान की भी जांच की गई।लेकिन उन्होंने कोई हल्ला नहीं मचाया। तो वहीं इसी बीच एक किस्सा और आपको बताते हैं। जब प्रधानमंत्री होने के बावजूद पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच की गई थी।



दरअसल साल 2019 में पीएम मोदी ओडिशा गए हुए थे। अब आप ये तो शायद ही सोचेंगे की पीएम मोदी के हेलीकाप्टर या बैग की जांच की जाएगी लेकिन ऐसा हुआ है , आपको बता दें मोदी जब ओडिशा के संबलपुर मोदी पहुंचे तब अचानक कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने पीएम मोदी के हेलीकाप्टर की जांच की जिसकी वजह  से मोदी को 15 मिनट का इंतज़ार करना पड़ा। लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ इस जांच के तुरंत बाद आईएएस मोहम्मद मोहसिन को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया और चुनाव आयोग ने कहा की 'एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों' से जुड़े प्रोटोकॉल का अधिकारी ने उल्लंघन किया और अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाई, उस समयमोहम्मद मोहसिन की ड्यूटी संबलपुर लोकसभा में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर लगी थी 

कुछ अधिकारी बताते है की चुनाव आयोग ने नहीं कहा था की आपको पीएम के हेलीकाप्टर की जांच करनी है, पीएम के हेलीकाप्टर की जांच सिर्फ एसपीजी कर सकती है 

चुनाव आयोग कहता है की एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को इस बात की छूट है कि वो चुनाव के दौरान सरकारी वाहन का उपयोग कर सकता है, उसके वाहनों की या सामान की जांच नहीं की जा सकती।

कांग्रेस ने पीएम मोदी के हेलीकाप्टर की जांच करने वाले अधिकारी के समर्थन और मोदी के खिलाफ एक ट्ववीट किया था जिसमे लिखा था। उस समय काफी चर्चा का विषय बन गया था की मोदी के हेलीकाप्टर की जांच की तो अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। जबकि उस वक्त लापरवाही बरतने की वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया था। और अब उद्धव ठाकरे अपने बैग की जांच को लेकर चर्चा में है। क्योंकि उद्धव ठाकरे ने सीधे ये कह  दिया की मेरा बैग चेक कर रहे हो लेकिन अगला वीडियो मुझे मोदी - शाह का चेक करते हुए दिखना चाहिए,अब उद्धव साहब को ये कौन बताए की सभी नेताओं के बैग चेक हो रहे है ।

Advertisement

Related articles

Advertisement