कौन है ये नेता जी, PM मोदी ने तीन बार छुए जिसके पैर ?
Delhi Election: चुनाव प्रचार में उतरे पीएम मोदी जहां धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं बुधवार को करावल नगर की रैली में कुछ ऐसा किया जो देश के बाकी नेताओं के लिए एक मिसाल बन गई !

राजधानी दिल्ली की सत्ता हासिल करना बीजेपी के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं रहा है। ये इसी बात से समझ सकते हैं कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के दम पर पूरा हिंदुस्तान जीतने के बावजूद अगले ही साल राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हार गई थी। यही वजह है कि इस बार दिल्ली जीतने के लिए एक बार फिर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। खुद पीएम मोदी लगातार रैली पर रैली कर रहे हैं।बुधवार को ही उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के लिए करावल नगर में एक रैली की जहां उन्होंने कुछ ऐसा किया। जिसने लोगों का दिल जीत लिया।
दरअसल पीएम मोदी जब मंच संभालते हैं तो विरोधियों पर धुआंधार प्रहार कर तहलका तो मचाते ही रहते हैं। कभी कभी मंच पर ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जो देश के दूसरे नेताओं के लिए एक मिसाल बन जाती है।कुछ ऐसा ही पीएम मोदी ने करावल नगर में चुनावी रैली के दौरान किया। जब मंच पर बीजेपी उम्मीदवार एक एक कर पीएम मोदी का आशीर्वाद ले रहे थे।
रैली करने पहुंचे पीएम मोदी से एक एक उम्मीदवार का परिचय कराया गया। और जब पटपड़गंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के नाम का ऐलान हुआ तो जैसे ही वो पीएम मोदी के पास पहुंचे उनके पैर छूने लगे।क्योंकि उम्र में वो पीएम मोदी से बहुत छोटे हैं। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया।और तालियां गूंजने लगीं। क्योंकि बदले में पीएम मोदी ने भी रविंद्र सिंह नेगी के पैर छुए वो भी एक बार नहीं तीन बार।
पीएम मोदी ने जैसे ही बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के पैर छुए। रैली में मोदी मोदी गूंजने लगा। क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई प्रधानमंत्री खुद से छोटे नेता के पैर छुए।लेकिन कार्यकर्ताओं को दिल में जगह देने वाले पीएम मोदी ने मंच पर ही रवींद्र नेगी के पैर छूकर एक बड़ा संदेश दिया।तो वहीं खुद रविंद्र सिंह नेगी ने इस पूरे मामले पर कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मैंने पीएम मोदी के पैर छुए।क्योंकि वो हमारे भगवान हैं और भगवान कभी कभी दिखते हैं तो भक्त तो पैर छुएगा ही।
मंच पर पीएम मोदी ने जैसे ही रविंद्र सिंह नेगी के पैर छुए। वहां मौजूद अन्य नेता भी हैरान रह गए। यहां तक कि खुद भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी भी वीडियो में असहज दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं अब हर किसी के जहन में सवाल उठ रहा है कि।
रविंद्र नेगी आखिर हैं कौन?
रविंद्र सिंह नेगी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। रविंद्र सिंह नेगी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.A. किया है। विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं रविंद्र सिंह नेगी। विनोद नगर वार्ड पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आता है। 2020 में रविंद्र सिंह नेगी पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़े। मनीष सिसोदिया ने 3207 वोटों से नेगी को हरा दिया था। इस बार भी BJP ने नेगी को पटपड़गंज से टिकट दिया है।
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में महज 3 हजार 203 वोटों से हारने वाले रविंद्र सिंह नेगी की गिनती संघ के करीबी नेताओं में होती है। यही वजह है कि बीजेपी ने उन्हें दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारा है।और उनकी टक्कर इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी से है। यही वजह है कि पटपड़गंज दिल्ली की सबसे हॉट सीटों में से एक मानी जा रही है।ऐसे में अब देखना ये है कि जिस रविंद्र सिंह नेगी के पैर खुद पीएम मोदी ने छुए।क्या इस बार वो पटपड़गंज में जीत का भगवा लहरा पाते हैं।