BJP को वोट डालकर क्यों बोले Maulana Sajid Rashidi- मुझे मोदी को गले लगाना है ?
Delhi Election: दिन-रात मोदी सरकार को कोसने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बीजेपी को वोट डाल कर क्यों कहा मैं मोदी को एक बार गले लगाना चाहता हूं ?

एक वक्त था जब देश की सत्ता संभाल रहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुसलमानों को भड़काया जाता था। जब चुनाव होते थे तो मुसलमानों को विपक्ष मोदी का डर दिखाया करता था। लेकिन लगता है अब वक्त बदल गया है। क्योंकि अब मुसलमान भी ये बात समझ गया है कि विपक्ष मोदी का डर दिखा कर वोट तो बटोरता है। लेकिन उनके लिए करता कुछ नहीं है।इसीलिये साजिद रशीदी जैसे बड़े मौलाना भी मोदी के समर्थन में उतर गये।और दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए वोट डाल कर ऐलान कर दिया मैं मोदी को गले लगाना चाहता हूं।
देश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट बंटोरने का खूब खेल चला। यहां तक कि राजधानी दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद से खुल्ला ऐलान किया जाता था कि मुसलमानों मोदी को नहीं कांग्रेस को वोट दो। लेकिन अब वक्त बदल गया है।अब उसी राजधानी दिल्ली में जब विधानसभा चुनाव हुआ तो ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के मौलाना साजिद रशीदी ने खुद पहली बार बीजेपी को वोट डाला।और ऐलान किया कि मैंने मुसलमानों के दिल से बीजेपी का डर निकालने के लिए मैंने बीजेपी को वोट दिया है।
बीजेपी को वोट डालने के बावजूद साजिद रशीदी ने कहा वो मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते रहेंगे। क्योंकि वोट देने का मतलब ये नहीं है कि मैंने सरेंडर कर दिया है या फिर बीजेपी में शामिल हो गया हूं। मैं बस मुसलमानों के दिल से बीजेपी का डर निकालना चाहता हूं।
जिस देश में मुसलमानों को मोदी का डर दिखाया जाता रहा हो। उस देश में एक मौलाना का बीजेपी को वोट डालना जहां हर किसी को हैरान कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम ऐसे भी हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि एक मौलाना ने बीजेपी को कैसे वोट दे दिया।इसीलिये मौलाना साजिद रशीदी को लगातार धमकी पर धमकी मिल रही है।
लगातार धमकी मिलने के बावजूद बीजेपी को वोट देने वाले मौलाना साजिद रशीदी ने देश के तमाम मुसलमानों से भी अपील करते हुए कहा कि हम बीजेपी से तभी आंख में आंख डाल कर बात कर सकते हैं जब बीजेपी को वोट दें।इसीलिये अपना हिस्सा मांगने के लिए हमें बीजेपी को वोट देना होगा।
मौलाना साजिद रशीदी आज भले बीजेपी को वोट देकर आए हों।और मुसलमानों से भी बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हों। लेकिन आपको बता दें ये वही मौलाना हैं। जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद विवादित बयान दिया था कि मुसलमान शांत नहीं बैठेगा, सौ साल बाद राम मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाया जाएगा। इतना ही नहीं वक्फ बिल संशोधन के मसले पर तो मौलाना साजिद रशीदी ने धमकी भरे अंदाज में यहां तक कहा था कि मोदी सरकार ने अगर वक्फ बिल संशोधन किया तो हिंसा होगी और भारत दो हिस्सों में बंट जाएगा। और अब यही मौलाना साजिद रशीदी बीजेपी को वोट देकर कह रहे हैं कि एक बार मोदी को गले लगाना चाहता हूं। इतना ही नहीं मुसलमानों से भी बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे हैं।