Advertisement

महाराष्ट्र में CM चेहरे को चुनने में क्यों लग रहा समय? जानें बीजेपी का पूरा प्लान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए करीब 3 दिन बीत चुके हैं। लेकिन महायुति दल की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी कैबिनेट विस्तार के बाद एक साथ विधायक दल का नेता चुनेगी।
महाराष्ट्र में CM चेहरे को चुनने में क्यों लग रहा समय? जानें बीजेपी का पूरा प्लान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 72 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक तीनों ही पार्टियों की तरफ से CM चेहरे का ऐलान नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र के साथ देश भर की नजरें  इसी पर है कि आखिरकार सीएम चेहरे को लेकर महायुति दल कब ऐलान करेगा। तीनों ही पार्टियों के समर्थक अपने-अपने नेता को बतौर सीएम देखना चाह रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी महाराष्ट्र में सीएम चेहरे के ऐलान के साथ विभागों के बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दिए जाने तक कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। हालांकि खबरों के मुताबिक यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस शुरू के 2.5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उसके बाद एकनाथ शिंदे इस पद को संभालेंगे। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा  सौंप दिया है। हालांकि इस्तीफा सौंपने के बाद भी राज्यपाल ने शिंदे को अपना कार्य जारी रखने को कहा है। राज्यपाल के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद यह लगता है कि बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करने वाली। 

बीजेपी सीएम चेहरे चयन पर किसी जल्दबाजी में नहीं 


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के एक शीर्ष नेता ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी  पीटीआई को बताया कि "बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे के चयन को लेकर किसी भी जल्दबाजी में नहीं हैं। हमने निर्वाचन आदेश हासिल किया है। अब सरकार के गठन को लेकर व्यापक योजना पर काम करना है। इसमें मंत्री और कई अहम पदों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। एक और पार्टी विधायक ने कहा है कि हम सब ऐसे मुद्दों का समाधान और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आगे बढ़ने से पहले सभी लोगों की सहमति होनी चाहिए। 

महाराष्ट्र कैबिनेट में कुल 43 मंत्री हो सकते हैं - सूत्र 


महाराष्ट्र विधानसभा की 288 लोकसभा सीटों में कुल 36 जिले हैं। इनमें कैबिनेट में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। मुख्यमंत्री की कोशिश रहेगी कि प्रत्येक जिलों को एक मंत्री मिले। एक नेता का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व इस वक्त काफी व्यस्त है। एक तरफ संसदीय सत्र चल रहा है। तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र भाजपा के सहयोगी दलों के साथ बैठक कर फ्लोर मैनेजमेंट को भी संभाल रहा है। 

सीएम चेहरे के चयन को लेकर क्या है फार्मूला? 


महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे के चयन को लेकर सूत्रों का कहना है कि "भाजपा केंद्रीय निकाय, एक पर्यवेक्षक या पर्यवेक्षकों की एक टीम नियुक्त करेगा। जो मुंबई का दौरा करेगी। कैबिनेट को विस्तार देने से पहले यह टीम विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलेंगे। यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद विधायक दल का नेता पार्टी की पसंद से चुना जाएगा। 

मुख्यमंत्री पद के लिए कौन-कौन से चेहरे?


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चेहरे के लिए 2 बड़े नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इनमें एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है। हालांकि अधिकतर लोगों का कहना है कि देवेंद्र ही अगले मुख्यमंत्री चेहरे होंगे। लेकिन शिवसेना (शिंदे) भी पीछे हट नहीं रही। उसके कार्यकर्ता और नेता भी चाह रहे हैं कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहे। वही एक और सहयोगी पार्टी एनसीपी (अजित पवार) गुट को लेकर यह सवाल चल रहा है कि क्या देवेंद्र फडणवीस के चेहरे पर पार्टी अपना समर्थन देने को तैयार है ? हालांकि पार्टी की तरफ से सीएम पद को लेकर किसी भी तरह की कोशिश नहीं की गई है। वरिष्ठ नेता जगन भुजबल ने कहा है कि फडणवीस उन्हें स्वीकार्य हैं। इससे यह तय हो गया है कि भाजपा के द्वारा मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर देवेंद्र फडणवीस के नाम पर एनसीपी अपना समर्थन देने को तैयार है। ऐसे में अब सिर्फ शिवसेना के नेताओं और समर्थकों का फडणवीस के चेहरे पर अपना खुला समर्थन देना बाकी है। हालांकि मुख्यमंत्री चेहरे से लेकर कैबिनेट के विस्तार तक पर चर्चा चल रही है। एक भाजपा नेता का कहना है कि इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। एक बार कैबिनेट के फॉर्मूला को अंतिम रूप देने के बाद विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा।
बीजेपी एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री फार्मूले को भी इस्तेमाल कर सकती है।
Advertisement

Related articles

Advertisement