Advertisement

महाराष्ट्र में योगी आदित्यानाथ का विपक्षी गठबंधन पर वार, कहा- 'कांग्रेस के नेतृत्व में बना महाअनाड़ी गठबंधन'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर ज़ुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में महा अनाड़ी गहटबंधन बना है।
महाराष्ट्र में योगी आदित्यानाथ का विपक्षी गठबंधन पर वार, कहा- 'कांग्रेस के नेतृत्व में बना महाअनाड़ी गठबंधन'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब महज़ कुछ दिनों का वक़्त बचा है। ऐस में राज्य की सियासी सरगर्मी को नेताओं के बयानों ने बढ़ा रखा है। इस चुनाव में एक बार फिर राज्य की सत्ता में दुबारा क़ाबिज़ होने के लिए महायुति पूरी ज़ोर लगा रही है। इस गठबंधन में शामिल पार्टी मेंसे सबसे मुख्य रूप से बीजेपी ने भी चुनावी माहौल को खड़ा करने के लिए अपने दिग्गज नेताओं की पूरी फ़ौज को प्रचार अभियान में लगा रखा है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ भी लगातार महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाक़ों का दौरा करते हुए अपनी पार्टी के प्रत्यशियों के लिए रोड शो और जनसभा को संबोधित कर रहे है। बुधवार को भी महाराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने महाविकास अघाड़ी पर बड़ा ज़ुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में 'महाअनाड़ी गठबंधन' हुआ है। 


महाविकास अघाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठने की है लड़ाई 

महाराष्ट्र में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने अपने संबोधन के दौरान राज्य में विपक्षी गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी में शामिल सभी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि " पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के लिए लगातार काम हो रहा है वही दूसरी तरफ़ समाज और राष्ट्रद्रोही तत्वों को अपने गले का हार बनाने वाला महा अघाड़ी के नाम पर 'महा अनाड़ी गठबंधन' भी कांग्रेस के नेतृत्व में आपके बीच में है। न तो उनके पास कोई नीति है न तो उनकी नियत साफ़ है। ये लोग मुस्लिम तुष्टिकरण की राह पर चलकर देश की अपूरणीय क्षति करना चाहता है।' इसके साथ ही उन्होंने महायुति गठबंधन के लिए महाराष्ट्र के विकास के लिए किए गये विकास कार्यों को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गिनवाया। उन्होंने महाअघाड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि "इनके पास एक ऐसी गाड़ी में जिसमें स्टेयरिंग नहीं है बल्कि उस गाड़ी के टायर भी ग़ायब हो गए है और ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए आपस में खींचातानी चल रही है।"


ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फ़ेस में 20 नवंबर को मतदान होने है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। तब जाकर पता चलेगा की महाराष्ट्र की जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है। बताते चले कि महाराष्ट्र का यह पहल विधानसभा चुनाव है जब राज्य में दो एनसीपी और दो शिवसेना के गुट चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है। महायुति गठबंधन में मुख्य रूप से बीजेपी, एनसीपी अजीत पवार और शिवसेना एकनाथ शिंदे की पार्टी शामिल है वही दूरी तरफ़ महाविकास अघाड़ी में मुख्य तौर पर कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी शामिल है। ये ही दोनों बड़े गठबंधन के बीच महाराष्ट्र में सीधी टक्कर है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement