Advertisement

लखनऊ में हुई बड़ी चोरी, चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर से करोड़ों रूपये के जेवर चुराए, 90 में से 30 लॉकर डैमेज

यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार देर सेंध लगाकर करोड़ों की चोरी की घटना सामने आई है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुल 4 चोर कैद हुए हैं। बैंक सूत्रों के मुताबिक चोरों ने बैंक के लॉकर से करोड़ों रूपये के गहने चुराए हैं।
लखनऊ में हुई बड़ी चोरी, चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर से करोड़ों रूपये के जेवर चुराए, 90 में से 30 लॉकर डैमेज
लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित एक बैंक में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने बैंक की दीवार काटकर करोड़ों रूपये के जेवरात उड़ा दिए हैं। यह पूरी घटना शनिवार देर रात घटी है। करीब 30 लॉकरों को चोरों ने डैमेज किया है। चोर बैंक के अंदर करीब डेढ़ से दो घंटे तक मौजूद रहे। बैंक मैनेजर ने बताया कि बगल में खाली प्लॉट से चोरों ने सेंध काटकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था। जिसकी वजह से घटना की जानकारी नहीं मिल पाई।  

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी 


यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार देर रात सेंध लगाकर चोरों ने करोड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुल 4 चोर कैद हुए हैं। बैंक सूत्रों के मुताबिक चोरों ने बैंक के लॉकर से करोड़ों रूपये के गहने चुराए हैं। हालांकि कुल कितने करोड़ की चोरी हुई है। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। चोर दीवार में ढाई फुट चौड़ा छेद करके अंदर घुसे थे। रविवार को बैंक बंद होने की वजह से कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बैंक मैनेजर सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। दरअसल,इस मामले की जानकारी तब हुई। जब बगल में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने खाली प्लॉट पर विजिट किया। तो वहां दीवार कटा हुआ मिला। 

पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर घटी घटना 


चिनहट थाने की पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसमें डॉग स्क्वाड भी लगाए गए हैं। हालांकि ये डॉग सिर्फ 200 मीटर तक ही पहुंच पाए। पुलिस कई तरीके से इस मामले की खोजबीन में लगी हुई है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जिस बैंक में यह घटना घटी है। उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर ही चिनहट पुलिस चौकी मौजूद है। लेकिन पुलिस को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी। इस मामले को लेकर  पुलिस की कुल 6 टीमें लगाई गई हैं।

बैंक के कुल 90 लॉकर में से 47 लाकर टूटे मिले 


इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई चोरी मामले में जो जानकारी सामने आई है। उसके मुताबिक करीब 90 लॉकरों में से 47 लाकर टूटे मिले हैं। हैरान कर देने वाली बातें यह है कि 1 से लेकर 31 तक के लॉकरों को चोरों ने छुआ तक नहीं। लेकिन 32 से लेकर 79 तक के लॉकर कटे मिले। ‌इनमें 30 लॉकरों में जेवरात रखे गए थे। 80 से लेकर 90 तक के लॉकर पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। पुलिस ने सभी लॉकर धारकों को सूचना दे दी है। फिलहाल अभी तक मामले में किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

सुरक्षा के नाम पर बैंक में सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा 


इस घटना के बाद बैंक की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। पूरे बैंक कैंपस में सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला। बाहर किसी भी तरह का कोई कैमरा नजर नहीं आया। अंदर 3 से 4 चोर मौजूद थे। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाहर भी करीब इतनी ही संख्या में चोर इंतजार कर रहे होंगे। जो बाहर की पूरी निगरानी कर अंदर चोरी कर रहे चोरों तक जानकारी पहुंचा रहे होंगे। 
Advertisement

Related articles

Advertisement