संभल के सपा सांसद के घर गरजा योगी का बुलडोजर, 24 घंटे के अंदर पांचवा बड़ा एक्शन
संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान उर्फ बर्क की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे के अंदर उन पर पांचवा बड़ा एक्शन हुआ है। आज सुबह उनके घर पर बुलडोजर गरजा और घर के बाहर की सीढ़ियां तोड़ दी गई। बताया जा रहा है कि यह सीढ़ी घर के बाहर नाली के ऊपर बनाया गया था।
संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 24 घंटे के अंदर उन पर पांचवा बड़ा एक्शन हुआ है। सबसे पहले उनका नाम संभल दंगे में आया। उसके बाद लगातार उन पर किसी न किसी मामले में एक्शन होता जा रहा। छापेमारी और बिजली कटौती के बाद अब उनके घर पर योगी का बुलडोजर गरजा है। खबर है कि इस घर का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। जिसको लेकर पूर्व में एसडीएम ने 2 नोटिस भी जारी किया था।
संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान के घर गरजा बुलडोजर
बता दें कि आज सुबह सपा सांसद जिया उर रहमान के घर पर बुलडोजर गरजा है। घर के बाहर की सीढ़ियां तोड़ दी गई है। बताया जा रहा है कि यह सीढ़ी घर के बाहर नाली के ऊपर बनाया गया था। बीते कई दिनों से नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई जारी है। इससे पहले बीते कल के दिन बिजली विभाग की एंटी पावर थेफ्ट पुलिस ने उन पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। इसके साथ 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना भी लगाया है। सपा सांसद के पिता पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने को लेकर नखासा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग ने हाल ही में उनके घर का कनेक्शन काट दिया था। सपा सांसद के वकील ने अपने सांसद का बचाव करते हुए किसी भी तरह की बिजली लोड की बात को खारिज किया है। उनका कहना है कि यहां 10 किलो वाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर लगा हुआ है।
संभल सांसद के घर बड़ी फोर्स के साथ बिजली विभाग ने दी दस्तक
कल के दिन बिजली विभाग की टीम यूपी पुलिस और कई अन्य फोर्सेज के साथ सपा सांसद के घर पहुंची। जहां बिजली चोरी के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की। पुराने मीटरों में बिजली चोरी का खुलासा होने के बाद उसे सील कर दिया गया। बिजली विभाग ने अपनी जांच में बताया कि आंकड़ों में जितने लोड का कनेक्शन लिया गया है। उससे अधिक लोड पर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। सांसद के दादा के नाम 2-2 किलोवाट पर 1 साल के अंदर सिर्फ 14,363 रूपये का बिल आया। जो कहीं ना कहीं बिजली चोरी की आशंका को दर्शाता है। मंगलवार को बिजली सांसद के घर आरमर्ड केबल के साथ बिजली मीटर लगाया था। जो नया स्मार्ट मीटर पुराने बिजली मीटर से बिल्कुल भी मैच नहीं खाता। इसी वजह से बिजली चोरी के मामले का खुलासा हुआ। इससे मीटर से छेड़छाड़ का भी मामला सामने आया।