दिल्ली में बिजली कटौती पर 'आप' का भाजपा के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली आपूर्ति में आए संकट पर नाराजगी जताई और सरकार से तात्कालिक कदम उठाने की मांग की।

दिल्ली में हाल ही में बढ़ते बिजली कटौती के संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को आईटीओ, कालकाजी, आईएसबीटी और बुराड़ी समेत दिल्ली के कई इलाकों में 'आप' कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और 'भाजपा आई – बिजली गई' के पोस्टर लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
केजरीवाल ने सरकार पर लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, "बिजली-पानी की भारी किल्लत के बाद अब अस्पतालों से दवाइयां भी गायब हैं। सरकारी अस्पतालों में गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं और बिना दवाइयों के उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।"
BJP सरकार में बढ़ी Private माफिया की ताक़त
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2025
♦️ सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों को दवाएं नहीं मिल रहीं, उन्हें बाहर से दवाएं ख़रीदनी पड़ रहीं
♦️ AAP सरकार के दौरान भी BJP ने दवाओं की क़िल्लत पैदा कराई थी, अब Health System को बर्बाद करने की साज़िश हो रहीhttps://t.co/MOyhtZxm6v
आईएसबीटी पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, "जब से भाजपा की डबल इंजन सरकार आई है, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार दो से तीन घंटे के पावर कट हो रहे हैं।"
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2025
जनकपुरी, दिल्ली
बीजेपी की Power Cut नीति से जनता त्रस्त होकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है।
दिल्ली वाले AAP सरकार के दौरान बिजली कटौती से मुक्ति पा चुके थे लेकिन बीजेपी फिर से पॉवर कट वाले दौर में वापस ले आई है। pic.twitter.com/03NQWkj8ev
दिल्ली में बिजली संकट के लिए भाजपा जिम्मेदार
उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलती थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद बिजली संकट ने फिर से सिर उठा लिया है। कुलदीप कुमार ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के अन्य 20 राज्यों में भी है, लेकिन वह अब तक किसी भी राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पाई।
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था बनाई थी, लेकिन अब भाजपा सरकार उसे बर्बाद करने का काम कर रही है।"
विधायक कुलदीप कुमार ने चिंता जताई कि अभी गर्मी की शुरुआत में ही दिल्ली के कई इलाकों में लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं, तो मई-जून की भीषण गर्मियों में बिजली आपूर्ति की स्थिति और खराब हो सकती है।
उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग इनवर्टर और जनरेटर को भूल चुके थे, लेकिन अब भाजपा सरकार की नीतियों के कारण लोग फिर से इनवर्टर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।" आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था और अब सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पार्टी ने साफ कहा कि दिल्ली में पावर कट की सरकार नहीं चलेगी। भाजपा को यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले।
Input : IANS