अचानक Acharya Pramod ने कर दी Rahul Gandhi को Pakistan भेज देने की मांग
आचार्य प्रमोद का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को पाकिस्तान के रावलपिंडी से चुनाव लड़ने की सलाह दी है।
आखिरकार यूपी की सबसे हॉट सीटों में शुमार अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का सस्पेंस ख़त्म हो गया। कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट को छोड़ राहुल ने रायबरेली का रुख़ किया है। सोचिए जिस अमेठी से राहुल 2004, 2009 और 2014 में सांसद बने, एक बार हारने के बाद वहाँ से अपना बोरिया बिस्तर बांधकर चलते बने। अब उस रायबरेली सीट से लड़ रहे हैं जहां पर सोनिया का दबदबा रहा है। यानि केरल की वायनाड सीट तो सेफ़ है ही, यूपी में भी सेफ़ सीट पर ही उतरने का मन बनाया है। रायबरेली में राहुल को फ़ायदा होगा या नहीं होगा ये तो वक़्त बताएगा लेकिन इतना तय है कि अगर वो जीतते हैं तो वो वायनाड नहीं छोड़ेंगे।
खैर, जैसे ही राहुल गांधी से जुड़ी ये ख़बर सामने आई, सोशल मीडिया पर राहुल को काफ़ी ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए कि क्या वाक़ई ये बात मान ली जाए कि स्मृति कराने के सामने राहुल ने घुटने टेक दिए हैं ? ये सबकुछ चल ही रहा था कि अब पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी को जमकर खरी खोटी सुनाई है। एक बयान में आचार्य प्रमोद ने कहा- कि पाकिस्तान में उन्हें बहुत पसंद किया जाता है, उन्हें रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए।
पत्रकार अमन चोपड़ा ने आचार्य प्रमोद का ये बयान शेयर करते हुए लिखा- राहुल गांधी को रायबरेली की जगह रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि उनकी लोकप्रियता और डिमांड पाकिस्तान में बढ़ी है। - आचार्य प्रमोद कृष्णम…चलिए अब सुन भी लीजिए आचार्य प्रमोद ने क्या कुछ कहा और फिर बताइएगा इस पर आप क्या राय रखते हैं ?