सर्वेंट स्टाफ़ के लिए अरविंद केजरीवाल ने किए 7 बड़े ऐलान, विस्तार से जानिए सातों गारंटी
केजरीवाल ने सर्वेंट्स के लिए ऐसा ऐलान किया है कि, दिल्ली का पूरा चुनाव ही पलटता नज़र आ रहा है, विस्तार से जानिए पूरा मामला

दिल्ली का चुनाव है या फिर अखाड़े का मैदान, हर दिन के साथ AAP और BJP की जंग दिलचस्प होती जा रही है, बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हर एक पैतरा अपना रही है तो वही आम आदमी पार्टी गारंटी पर गारंटी ठोक बीजेपी के हर एक प्लान पर भारी पड़ रही है, इसी कड़ी में अब केजरीवाल ने सर्वेंट्स के लिए ऐसा ऐलान किया है कि, दिल्ली का पूरा चुनाव ही पलटता नज़र आ रहा है…जी हां सरकारी अफसरों, सांसदों और मंत्रियों के आवास पर रहने वाले स्टाफ के लिए पहली बार किसी ने कुछ सोचा है और इसके साथ ही सात गारंटी की घोषणा भी कर दी हुई है।
दरअसल सरकारी अफसरों, सांसदों और मंत्रियों के यहां काम करने वाले स्टाफ का ख़्याल नहीं रखा जाता, किसी सांसद, मंत्री द्वारा आवास छोड़ने पर वहां काम करने वाला स्टाफ सड़क पर आ जाता है, जिसकी वजह से सर्वेंट की परेशानियां बढ़ती है, ऐसे में केजरीवाल ने सर्वेंट के लिए सात गारंटी जारी की है।
सर्वेंट के लिए केजरीवाल की 7 गारंटी
1- सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया जाएगा। 2- सर्वेंट के लिए स्टाफ हॉस्टल बनाया जाएगा। 3- सरकारी स्टाफ कार्ड बनाया जाएगा। 4- EWS के दिल्ली सरकार के मकान मुहैया करवाए जाएंगे। 5- अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक लगाए जाएंगे। 6- सर्वेंट के काम के घंटे, सैलरी पर कानून बनाया जाएगा। 7- ऑटो चालकों की तरह सर्वेंट का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, बेटी की शादी पैसे, बच्चों की स्कॉलरशिप।
5 फरवरी को होने वाली वोटिंग से एक हफ़्ते पहले जिस तरह केजरीवाल ने सर्वेंट के लिए सात गारंटी जारी की उससे दिल्ली का चुनाव और दिलचस्प होते हुए नज़र आ रहा है, वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें 15 गारंटियां शामिल थी, ऐसे में जिस तरह से लगातार केजरीवाल दिल्ली को गारंटी दे रहे हैं उससे बीजेपी टेंशन में हैं।