दिल्ली के चुनाव से पहले अपना वोटर आईडी कार्ड घर पर बैठे बैठे बनवाएं, चुटकियों में होगा काम
Delhi VidhanSabha Election: दिल्ली में कुछ ही महीनो में चुनाव होने वाला है , इसके लिए सभी अप्रत्य अपने दिगज्ज नेताओ को मैदान मई उतार दिए , जोरो से से एलक्शन के प्रचार चल रहे है।वही दिल्ली में करीब 15 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर है।यही वोटर्स विधासभा के चुनाव का परिणाम तय करेंगे।दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी कोण इस दिल्ली पर करेगा राज इस का फैसला दिल्ली के यही 15 करोड़ वोटर निर्णय लेंगे।इसके साथ ही लिस्ट में जिन लोगो के नाम होंगे , वही लोग चुनाव के दौरान वोट डाला सकेंगे।उस लॉस्ट में जिस लोगो के नाम होंगे वही चुनाव के दौरान वोट डाल पाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार पिछले दस माह में 38 प्रतिशत वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। वही अगर आप दिल्ली में रहते है और अगर आपका वोट कार्ड अब तक नहीं बन पाया है। तो चुनाव से पहले बनवा लीजिये। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
इस तरीको से बनाये वोटर आईडी कार्ड
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटे है। आप की उम्र 18 या इससे ऊपर हो गयी है और आप दिल्ली के रहने वाले है तो आप विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकते है। इसके लिए आपको चिनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट voters.eci.govin पर जाना होगा। यहां आपको Electors पर क्लिक करना होगा। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया आपका पहले से ही अकाउंट है तो आपका मोबाइल नंबर , पासवर्ड और कॅप्टचा कॉर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको साइनउप करके नया अकाउंट बनना होगा।
आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टंट फोटो भी अपलोड करनी होगी
फिर इसके बाद आपको फॉर्म 6 पर क्लिक करना होगा। आपको अपना राज्य , जिला , विधानसभा चुनना होगा। यहां आपको नाम , पिता , पत्नी का नाम , घर का पता , आधार नंबर सहित सभी जानकरी भरनी होगी। आईडेंटिटी प्रूफ और एड्ड्रेस्स प्रूफ के लिए आपको सेल्फ अटेस्डेट आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी। फिर इसके बाद कॅप्टचा कॉर्ड डालकर आपको प्रीव्यू एन्ड सबमिट पर क्लिक करना होगा। सबमिट बटन पर दबाते ही आपके स्क्रीन पर एक पॉप आप आएगा , जिसमे आपको यस का बटन दबाना होगा। आवेदन आपका जमा हो जायेगा।
वेरिफिकेशन भी होगा
ऑनलाइन एप्प्लिकशन जमा करने के बाद आपको रेफरन्स नंबर मिलता है। इसी रेफरन्स नंबर मिलने के इस्तेमाल से आप अपने आवेदन की सिचुएशन चेक कर सकते है। आपका आवेदन एक बार जमा हो जाए इसके बाद भी अलग अलग स्तर पर उन्हें चेक किया जा सकता है। वेरिफिकेशन प्रकिर्या पूरा होने के बाद आपका वोटर आईडी जनरेट हो जाएगा। कुछ दिनों बाद आपके घर पर आधार कार्ड भेजा जाता है।