Advertisement

तिहाड़ जाने से पहले Arvind Kejriwal ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- माता-पिता का ध्यान रखना

केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिर से तिहाड़ वापस जाने पर बोले सीएम केजरीवाल ।
तिहाड़ जाने से पहले Arvind Kejriwal ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- माता-पिता का ध्यान रखना

अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) कि 21 दिन की रियायत खत्म होने को आ गई है और उन्हें अब एक बार फिर से 2 जून को सरेंडर करना है। यानि वापस तिहाड़ जाना है, लेकिन तिहाड़ जाने से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल ने हर एक तिकडम लगाया। हालाँकि हर बार वो असफल रहे, उन्होंने कोर्ट में एक अर्जी डाली और तबीयत खराब होने का हवाला देकर 7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की।लेकिन कोर्ट ने उनकी चालाकी पकड़ ली और याचिका को सिरे से खारिज कर दिया, जिसका मतलब ये है कि केजरीवाल को फिर से तिहाड़ जाना ही होगा कोई चालाकी काम नहीं आएगी ।

फिर से तिहाड़ वापस जाने पर बोले सीएम केजरीवाल 

जिसके बाद अब 2 जून को सरेंडर करने पर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सभी को चौंका कर रख दिया है। जी हां 21 दिन की जमानत खत्म होने के बाद 2 जून को सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि अब कि वह अगर तिहाड़ वापस गए तो उनके साथ क्या कुछ होगा।

अब ये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का डर बोल रहा है या फिर कुछ और यह तो पता नहीं, लेकिन वापस तिहाड़ जाने से पहले इमोशनल कार्ड पूरे दम के साथ केजरीवाल खेल रहें है। पहले तो ईडी के 10-10 बुलावे पर पेश नहीं हुए, लेकिन माँ-बाप को बिना किसी नोटिस के लिए खड़ा कर दिया कि और कहने लगे की दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी और परेशान करेगी। खैर केजरीवाल और ये बातें कोई नई हैं, केजरीवाल तो इस खेल में माहिर है, कभी बच्चों की क़सम खाने वाले केजरीवाल अबकी बूढ़े माता-पिता को आगे कर रहें हैं कि मेरे माता पिता बहुत बुजुर्ग उनका ख़्याल रखिए पता नहीं जेल में मेरे साथ क्या हो ।

अब देखना होगा कि केजरीवाल आगे क्या क्या खेल खेलते है, दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद जब 10 मई को जमानत पर छूटे तो उसके बाद से ही उनको देश में तानाशाही, अत्याचार नज़र आ रहा है। वो बात अलग है कि मालीवाल मामले में वो ख़ामोश बैठे है, फ़िलहाल देखना होगा कि 2 जून को जेल जाने के बाद केजरीवाल कब वापस आते है।

Advertisement
Advertisement