केजरीवाल ने कर दिया भयंकर खुलासा, BJP में मचा हड़कंप, शाह अगले PM, योगी का पत्ता साफ?
दस साल पहले जो नेता भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की बात करते हुए जंतर मंतर पर अनशन कर रहा था, वो नेता आज खुद पचास दिन की जेल काटकर आया है | जो कभी भ्रष्टाचार की छाती को चीरने की बात करता था, वो खुद भ्रष्टाचार का आरोपी है | भ्रष्टाचार का आरोपी बनकर दिल्ली के जनता के बीच खुद को कट्टर ईमानदार दिखाकर खुद की ही छाती पीट रहे है | नाम आप समझ ही गए होंगे, आज बात कर रहे है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की, जिन्हे ईडी ने शराब घोटाले का किंगपिन बताया है | दिल्ली के हाईकोर्ट ने माना था कि सबूत देखकर कहा जा सकता है कि आपने घूस ली है | वो नेता आज पचास दिन बाद तिहाड़ से बाहर आकर मोदी को तानाशाह बता रहे है और बड़ी बड़ी भविष्यवाणी कर रहे है |
केजरीवाल का कहना है कि देश के अगले प्रधानमंत्री अमित शाह होंगे और योगी को दो महीने के भीतर मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा | केजरीवाल जो कह रहे है वो किस आधार पर कह रहे है वो तो केजरीवाल ही जानते है, लेकिन मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का हर किसी को अधिकार है | जिस आदमी की खुद की कुर्सी खतरे में हो, जो खुद एक मुख्यमंत्री होकर सचिवालय में नहीं जा सकता, किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकता, वो योगी आदित्यनाथ को हटाने की भविष्यवाणी कर रहे है |
केजरीवाल की भविष्यवाणी बता रही है कि वो कितनी बौखलाहट में है | तड़ातड़ भविष्यवाणी कर रहे है | जो इंसान अपने उत्तराधिकारी के बारे में नहीं जानते वो भविष्यवाणी कर रहे है, लेकिन जिस तरह केजरीवाल आक्षेप लगा रहे है, उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने बताया गठबंधन 12 लाख करोड़ के घोटाले में फंसी है | शाह ने गठबंधन के नेताओं की हकीकत बता दी और भ्रष्टाचारियों के जेल जाने से बौखलाए केजरीवाल को मुहंतोड़ जवाब भी दे दिया है | वैसे गौर करने वाली बात ये भी है कि केजरीवाल ने तो मान लिया कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे है और विपक्ष के भ्रष्टाचारी जेल भी जाने वाले है | केजरीवाल के हिसाब से उन्होने सबूतों के साथ बड़ा खुलासा कर दिया है, जिसके हिसाब से एक साल के भीतर शाह प्रधानमंत्री बनने वाले है, और योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म होने वाली है |