Advertisement

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के करीबियों ने गजब का खेल खेला, सुरक्षा दिलवाने के नाम पर रचा फर्जी धमकी देने का ड्रामा

पप्पू यादव को मिल रही धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई ऐसे खुलासे हुए हैं। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस गिरफ्त में आरोपी राम बाबू ने कहा कि "पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी प्लानिंग के तहत सुरक्षा बढ़वाने को लेकर दी गई थी। इसमें सांसद के करीबियों का ही हाथ है। उसे पैसा देने का लालच देकर यह धमकी देने को कहा गया था।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के करीबियों ने गजब का खेल खेला, सुरक्षा दिलवाने के नाम पर रचा फर्जी धमकी देने का ड्रामा
बिहार अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए हमेशा से जाना जाता है। ऐसे में एक और नया कारनामा खुलकर सामने आया है। कोई इतना दिमाग कैसे लगा सकता है। यह हम सब के लिए बहुत बड़ा सवाल है। बता दें कि हाल ही में बिहार के पूर्णिया जिले से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद जेड प्लस सुरक्षा  की मांग की गई थी। इस बीच पप्पू यादव की सुरक्षा से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया एसपी ने उस शख्स को गिरफ्तार लिया है। जिसने पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दी थी। पुलिस गिरफ्त में आए शख्स ने एक ऐसा खुलासा किया है कि जिससे बिहार में हड़कंप मच गया है। वीडियो के जरिए पप्पू यादव को धमकाने वाले शख्स ने कहा है कि पप्पू यादव के करीबियों ने उसे सुरक्षा मुहैया कराए जाने को लेकर वीडियो बनाने और धमकाने को कहा था। 

पप्पू यादव के करीबियों ने सुरक्षा दिलाने के नाम पर रचा फर्जी धमकी देने का ड्रामा 


बता दें कि पप्पू यादव को मिल रही धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई ऐसे खुलासे हुए हैं। जिससे हड़कंप मच गया है। पुलिस गिरफ्त में धमकी देने वाले आरोपी राम बाबू ने कहा कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी प्लानिंग के तहत सुरक्षा बढ़वाने को लेकर दी गई थी। इसमें सांसद के करीबियों का ही हाथ है। आरोपी ने कबूल किया कि उसे 2 हजार से लेकर 2 लाख रूपये देने का लालच देकर यह धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा गया था। पप्पू यादव को धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ नहीं है। पूर्णिया एसपी ने यह भी बताया कि "वह पूर्व में पप्पू यादव की पार्टी का नेता रह चुका है। 4 से 5 साल पहले पप्पू यादव उसके घर भी आ चुके हैं। उसने पप्पू यादव के साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी। वह उनका काफी करीबी रह चुका है। पप्पू यादव के करीबियों ने आरोपी से कहा था कि कुछ ऐसा प्लान करो कि नेताजी की सुरक्षा बढ़ जाए।" आरोपी ने यह भी बताया कि "उसे भविष्य में नेता बनाने की भी बात कही गई थी।" पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी आरा जिले से हुई है। वह आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 

पप्पू यादव के धमकी मामले में दो वीडियो बनाए गए 


बता दें कि पप्पू यादव के धमकी मामले में दो वीडियो बनाए गए थे। पहला वीडियो 1  दिसंबर को भेजा गया था। दूसरा वीडियो समय के हिसाब से भेजना था। इन दोनों वीडियो को पहले ही शूट कर लिया गया था। आरोपी ने अपनी कबूलनामे में जिन-जिन के नाम का जिक्र किया है। उनकी भी पुलिस जांच करेगी। पूर्णिया एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी ने जो कहा है क्या वह सही है,या गलत। इसकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस हर एक एंगल से जांच करेगी।

क्या है पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी देने का मामला? 


बिहार के आरा जिले से गिरफ्तार आरोपी राम बाबू ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी भरा वीडियो भेजा था। पहली वीडियो 1 दिसंबर की सुबह भेजा गया। जो 13 सेकंड का था। वीडियो में आरोपी कहता है कि, "हमें पप्पू यादव को 5-6 दिनों में मारने का आदेश मिला है। हम जल्द ही उन्हें मार देंगे। हम पटना पहुंच चुके हैं।" धमकी देने के करीब 24 घंटे के अंदर 2 दिसंबर को आरोपी राम बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। पप्पू यादव को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम और कई अन्य एजेंसियां लगाई गई हैं। 

धमकी के बाद पप्पू यादव की तरफ से  Z Plus सुरक्षा की हुई थी मांग 


बता दें कि पप्पू यादव को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। हाल ही में उनके द्वारा जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई थी। लगातार मिल रही धमकियों के बीच पप्पू यादव के मित्र ने उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है। 

पप्पू यादव ने पुलिस के दावे को नकारा 


पूर्णिया एसपी के हाथों धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे के थोड़ी देर बाद ही पप्पू यादव ने पुलिस के दावे को नकारते हुए सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि, "@NitishKumar आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है। जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उन पर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया,बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी! पुनः वही हो रहा है।"  इस ट्वीट से पहले उन्होंने 3 दिसंबर की शाम 4 बजे के करीब एक और पोस्ट लिखा कि, "26 लोगों ने अब तक जान से मारने की धमकी दिया। मलेशिया,पाकिस्तान,नेपाल से धमकी मिली है। उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं। अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है।तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे! पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है,झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है।"
Advertisement
Advertisement