आरक्षण के मुद्दे पर Modi को घेरने वाले Rahul Gandhi को CM Dhami ने दिलाई Nehru की याद
आरक्षण और संविधान पर मोदी सरकार को घेरने चली कांग्रेस को अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरु की याद दिलाकर दिया मुंहतोड़ जवाब ।
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार भाषण देते थे कि मोदी सरकार सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म हो जाएगा, मोदी सरकार सत्ता में आई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी को सत्ता में आने से नहीं रोक पाया। लगातार तीसरी बार मोदी सरकार भी सत्ता में आ गई और ना तो आरक्षण को कोई खतरा है, ना ही संविधान को कोई खतरा नजर आ रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस आज भी इसी एजेंडे पर चल रही है, जिसे देवभूमि उत्तराखंड में सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बेनकाब कर दिया।
मोदी के लिए कांग्रेसियों से भिड़ गये CM धामी !
दरअसल, पांच सितंबर को देवभूमि उत्तराखंड के जिला देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का एक कार्यक्रम था, जिसे टिफिन बैठक नाम दिया गया था। इस बैठक में शामिल सीएम धामी ने खुद कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया और जब बोलना शुरू किया तो आरक्षण के मुद्दे पर सीधे कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उसके एजेंडे को बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीजेपी को आरक्षण और संविधान विरोधी बताने वाली कांग्रेस को उसके सबसे बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद दिलाते हुए सीएम धामी ने कहा, "नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक, पूरे गांधी परिवार ने आरक्षण के लिए मुख्यमंत्रियों को उल्टी चिट्ठियां लिखी और अब मोदी जी पर आरोप लगा रहे हैं।"
आरक्षण के मुद्दे पर सीएम धामी ने कांग्रेस को नेहरू का नाम लेकर दरअसल इसलिए घेरा क्योंकि पीएम मोदी के मुताबिक नेहरू ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी-आरक्षण पर नेहरू की चिट्ठी जिसमें कहा गया था कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं, मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए
नेहरू की इसी चिट्ठी को लेकर पीएम मोदी ने इसी साल फरवरी में भरी राज्य सभा में कांग्रेस को उधेड़ कर रख दिया था। आप भी सुनिए पीएम मोदी ने नेहरू की चिट्ठी को लेकर क्या कुछ कहा था।
बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताने वाली कांग्रेस को पीएम मोदी ने जहां संसद में उधेड़ कर रख दिया था, वहीं अब उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी आरक्षण के मामले में कांग्रेस को नेहरू की चिट्ठी की याद दिला दी।