Advertisement

UP में गुंडागर्दी दिखा रहे बाप-बेटे का CM Yogi ने कर दिया ‘इलाज’, बेटे के साथ भागा Amanatullah Khan

कुछ वक़्त पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था। गुंडागर्दी पर बेटे को फटकराने के बजाए अमानतुल्लाह उसे लेकर कहीं छिप गया है। मौक़े पर नोएडा पुलिस पहुंचीं तो कोई गेट खोलने तक नहीं आया।
UP में गुंडागर्दी दिखा रहे बाप-बेटे का CM Yogi ने कर दिया ‘इलाज’, बेटे के साथ भागा Amanatullah Khan
अरविन्द केजरीवाल की छत्र छाया में पलने और बढ़ने वाले नेता इस ग़लतफ़हमी में ना रहें कि गुंडागर्दी कहीं भी दिखाएंगे और बच जाएंगे…ख़ासकर अगर बात यूपी की हो तो इलाज ऐसा होगा कि सात पुश्तें याद रखेंगी। ठीक उसी तरह जैसा अमानतुल्लाह खान के साथ हो रहा है। बेटा दिखा रहा था गुंडागर्दी, यूपी पुलिस ने ऐसा इलाज किया कि अब दोनों बाप बेटे भागे भागे घूम रहे हैं। इतना ही नहीं जब यूपी पुलिस के जवान अमानतुल्लाह खान के घर पहुंचे तो वहां पर कोई दरवाज़ा तक खोलने वाला नहीं था।

दरअसल आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा हाल ही में नोएडा के सेक्टर 95 में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करता नज़र आया था। इस गुंडागर्दी का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद से ही जांच शुरु कर दी गई थी। सिर्फ़ बेटे के ख़िलाफ़ ही नहीं बल्कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान समेत सात के ख़िलाफ़ कोतवाली फ़ेज़ वन में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि सेक्टर 95 में शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर विधायक का बेटा अनस अपनी गाड़ी लेकर पहुंचा था।

ज़ाहिर है पेट्रोल पंप पर पहले से जो गाड़ी खड़ी है उसी में तेल डाला जाएगा, तो इस पेट्रोल पंप पर भी ऐसा ही हुआ लेकिन अनस अड़ गया। अनस ने कहा कि पहले उसकी गाड़ी में तेल डाला जाए क्योंकि वो विधायक का बेटा है। इस पर सेल्समैन ने कहा कि सर आप लाइन में हैं, आपकी गाड़ी में तेल भरने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा। बस फिर क्या अनस ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को हड़का दिया। और तो और ख़ुद पिता जी भी धमकाने के लिए पहुंच गए। आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने भी मैनेजर को धमकाया। बस फिर क्या मामला सीसीटीवी में क़ैद हुआ और इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो गया। इस मामले पर सीनियर पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ कहा सुनिए।

फ़िलहाल इस मामले की जांच चल रही है। नोएडा की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी इस मामले पर बारिकी से नज़र बनाए हुए हैं और शायद इसीलिए एक एक पुलिस अधिकारी मामले में ढिलाई नहीं बरत रहा है।इसी कड़ी में नोएडा पुलिस दिल्ली स्थित अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची लेकिन ये क्या यहाँ तो कोई दरवाज़ा तक खोलने वाला नहीं मिला। नोएडा पुलिस नोटिस देने के लिए पहुंची थी लेकिन जब कोई रिसीव करने वाला नहीं मिला तो फिर घर पर ही नोटिस को चस्पा कर दिया गया। नोएडा पुलिस का ये भी कहना है कि अमानतुल्लाह और उनके बेटे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

दिल्ली में केजरीवाल के बलबूते बच निकलने की फिराक में बैठे अमानतुल्लाह शायद ये भूल गए कि यूपी में हिसाब थोड़ा अलग है। यहाँ बाबा की पुलिस है जो किसी को नहीं बख्शती फिर वो चाहे पाकेट मार हो या फिर बड़ा गुंडा माफ़ियाँ..या फिर किसी बड़ा पार्टी से ताल्लुक़ रखने वाला। बहरहाल आपको क्या लगता है अब योगी की पुलिस आप विधायक बाप और उसके बेटे का कैसे इलाज करेगी कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें
Advertisement
Advertisement