England के Cricketer ने की तारीफ तो CM Yogi ने भी दिया जबरदस्त जवाब
दिन रात मोदी और योगी सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने वाले पूछते रहते हैं यूपी में का बा ? ये सवाल पूछने वाले योगी विरोधियों को इस बार इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है..!
गोरखनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में जब पहली बार यूपी जैसे बड़े राज्य की सत्ता संभाली थी। तो उस वक्त कहा जाता था कि एक साधू संन्यासी भला इतने बड़े राज्य को कैसे चलाएगा। लेकिन अगले पांच सालों में योगी सरकार ने जिस तरह से यूपी को विकास के रास्ते पर दौड़ाया। कानून व्यवस्था को सुधारा। समाज के हर तबके तक योजनाओं को पहुंचाया। उस पर यूपी की जनता ने भी पूरा भरोसा किया और साल 2022 में दोबारा यूपी की कमान सौंप दी। लेकिन इसके बावजूद दिन रात मोदी और योगी सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने वाले पूछते रहते हैं यूपी में का बा ? ये सवाल पूछने वाले योगी विरोधियों को इस बार इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल एक तरफ जहां दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान में लोकसभा चुनाव चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ इसी देश में दुनिया की सबसे बड़ी टी ट्वेंटी लीग IPL खेला जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी भारत आए हुए हैं। जिनमें एक नाम इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन का भी है। जो इन दिनों आईपीएल में कमेंट्री के सिलसिले में भारत आए हुए हैं। इसी दौरान जब वो यूपी की राजधानी लखनऊ में पधारे। तो यहां का भव्य एयरपोर्ट देख कर इस कदर दंग रह गये। योगी सरकार की तारीफ किये बिना खुद को नहीं रोक पाए। 28 अप्रैल को उन्होंने एक ट्वीट में कहा।
केविन पीटरसन, पूर्व क्रिकेटर, इंग्लैंड: "लखनऊ के नए एयरपोर्ट टर्मिनल में स्ट्रीट ऑफ फ्लॉवर्स वाकई में वर्ल्ड क्लास है, इस खूबसूरत राज्य के लिए सभी ने मिलकर क्या कमाल का काम किया है, मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर बहुत गर्व होगा, भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।"
इंग्लैंड के लिए दो सौ से ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके केविन पीटरसन ने चुनावों के बीच जैसे ही योगी और मोदी सरकार की तारीफ की। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। जिस पर अब खुद सीएम योगी ने जवाब दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में पीटरसन को धन्यवाद बोलते हुए कहा। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का नया यूपी सुरक्षा और समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।"
केविन पीटरसन ने एक तरफ जहां मोदी और योगी सरकार की तारीफ की। तो वहीं दूसरी तरफ उनका ये ट्वीट। नेहा सिंह राठौर जैसी मोदी विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब भी माना जा रहा है। क्योंकि उन्होंने कभी गाना गया था। यूपी में काबा ? उन्हें अब केविन पीटरसन ने बता दिया यूपी में वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट है। जिसे योगी राज में बनवाया गया है। क्योंकि लखनऊ एयरपोर्ट के पुराने दोनों टर्मिनल की क्षमता कम थी, जिसकी वजह से योगी सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट का विस्तार कराया है। जो फिरोजाबाद के कांच के बने फूलों की वजह से खूबसूरत तो हैं ही। ज्यादा क्षमता वाला भी है। इसी साल मार्च में शुरू हुए लखनऊ एयरपोर्ट के तीसरे टर्मिनल की सालाना क्षमता 80 लाख यात्रियों की है। और ये बात तो आप भी जानते हैं कि IPL टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम है। जो एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर है। इसीलिये इन दिनों खिलाड़ियों की आवाजाही की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट व्यस्त रहता है।