Advertisement

देहरादून-अलमोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा शुरु! CM Dhami ने 'पैसेंजर टर्मिनल भवन' का किया लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने ‘पैसेंजर्स टर्मिनल भवन’ का लोकार्पण व ‘देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीन नए स्थानों यमुनोत्री, गौचर एवं जोशियाड़ा के लिए सहस्त्रधारा हेलापोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। इस घोषणा से उत्तराखंडवासियों के साथ साथ पूरे भारतवासियों के हित के लिए सीएम धामी ने काम किया।
देहरादून-अलमोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा शुरु! CM Dhami ने 'पैसेंजर टर्मिनल भवन' का किया लोकार्पण

आज से कुछ साल पहले उत्तराखंड में भाजपा की बंपर जीत हुई थी। तमाम विचार-विमर्श के बाद जब पीएम मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के सीएम की जिम्मेदारी दी होगी, तब शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि उनका ये सैनिक हर मैदान फतेह करेगा। देवभूमि में लोगों की सुविधा की बात हो, युवाओं को नौकरी देने की बात हो, राज्य के विकास की बात हो या चरमपंथी-कट्टरपंथियों को सबक सिखाने की। सीएम धामी अपने हर एक कार्य को इतने बखूबी तरीके से करते हैं कि उसका जवाब नहीं।

मोदी-धामी मिलकर करेंगे देवभूमि का कल्याण

देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाले हिंदुओं के साथ-साथ देश भर के हिंदुओं के लिए अब इस सनातनी ने ऐसा काम किया है कि कट्टरपंथियों के मुँह बंद हो गए हैं। अब देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में मात्र 55 मिनट का समय लगेगा। क्योंकि सीएम धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हेली सेवा के माध्यम से इन दोनों जगहों को जोड़ दिया है। उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड में 24.82 करोड़ रुपए की लागत से बने यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन कर दिया है। यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा। जबकि, दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी जाएगी। और इसके लिए प्रति यात्री सिर्फ 4,989 रुपए देने होंगे। और ये हेली सेवा 1-2 नहीं बल्कि 6 दिन संचालित होगी।

सीएम धामी के नेतृत्व में दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ दिया गया है। इससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। आर्थिक विकास भी होगा।

इसके साथ ही सीएम धामी ने दो पोस्ट किए और लिखा "प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा के संचालन का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है। हेली सेवाएं राज्य में आवागमन को सुगम बनाने के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाइफलाइन का काम करेंगी।" दूसरे पोस्ट में वो एक जानकारी देते हुए लिखते हैं "दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई लैंडिंग का ट्रायल सफल रहा है। जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा। अब उत्तराखंड से ही कैलाश पर्वत के दर्शन की सुविधा शुरू की गई है। हमने पर्यटक को राज्य के विकास का मुख्य आधार बनाया है।"

कहते हैं न जब नेतृत्व दमदार होता है तो विकास होता है। कुछ ऐसा ही हो रहा है देवभूमि में। जो खेल से लेकर पर्यटन के क्षेत्र में विकास कर रहा है। रोज उत्तराखंड एक नई विकास की गाथा लिख रहा है।

Advertisement
Advertisement