दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाके से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
Delhi Bomb Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में एक बड़े विस्फोटक की सुचना मिलने के बाद हड़कंप मच गयी है। पीवीआर के पास एक सदिग्ध विस्फोट की खबर पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने घटनास्थल को घेर लिया है और मामले की जाँच को शुरू कर दी है। आइये जानते है इस ब्रेकिंग को रफ़्तार से..
घटना की सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस
विस्फोट की सूचना सुबह 1148 मिनट पर एक पीसीआरए कॉल के माध्यम से मिली। सुचना में बसी स्वीट्स के पास एक चारदीवारी के पास विस्फोट का जिक्र किया था। दिल्ली पुलिस की तत्काल प्रत्रिक्रिया देते हुए वरिष्ठ अधिकारी को मोके पर भेजा और जाँच की निगरानी के लिए विशेष टीम को गठित की। फायर विभाग ने तेजी से कदम उठाये और चार दमकल गाड़ियों को घंटा स्थल पर भेजा। वही इस्लाके को घेरकर जाँच शुरू कर दी गयी है। जबकि स्थानीय निवासी को शांत रहने के लिए और अफवाहों पर न ध्यान देने के लिए कहा गया।
सदिग्ध सफ़ेद पाउडर मौजूद
विस्फोट के स्थान पर अधिकारियो ने चारदीवारी के पास सफ़ेद पाउडर बरामद किया है। जो संभावित विस्फोटक पर्दार्थ हो सकता है। विशेषज्ञों की टीम द्वारा इस पावर का परीक्षण किया जा रहा है। वही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और किसी भी आपात सिचुएशन से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का है इंतजाम
घटना के बाद प्रशांत विहार और आसपास के इलाको में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गयी है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलु की जांच बेहद ही बारीकी से जाँच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने स्थानीय निवासी को दिलासा दिलाया है की उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। किसी भी असमान्य गतिविधि की सुचना तुरंत पुलिस को दे , इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा दिया है।