महाकुंभ में फिर लगी आग ! मोदी के आने से पहले टला हादसा !
महाकुंभ के सेक्टर 21 में आग लगने की ख़बर है। ये आग ऐसे वक़्त में लगने की ख़बर आई जब कुछ घंट बाद पीएम मोदी का स्नान होना था, बहरहाल दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने मौक़े पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पा लिया है।