Advertisement

फायरब्रांड Yogi Adityanath के इन 5 बयानों को क्या आपने देखा जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया?

एक तरफ जहां पीएम मोदी यूपी में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के मुखिया और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जो इन दिनों अपने पुराने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। जब उनकी एक एक दहाड़ सुर्खियां बन जाया करती थीं। इस बार तो पहले चरण के चुनाव से ही योगी आदित्यनाथ धुआंधार बयान दे रहे हैं। जिसने तहलका मचा दिया है..!
फायरब्रांड Yogi Adityanath के इन 5 बयानों को क्या आपने देखा जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार चार सौ पार सीटों के साथ सत्ता में आना है।  तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उत्तर प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करना।  यही वजह है कि एक तरफ जहां पीएम मोदी यूपी में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के मुखिया और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने भी मोर्चा संभाल लिया है।  जो इन दिनों अपने पुराने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं।  जब उनकी एक एक दहाड़ सुर्खियां बन जाया करती थीं।  इस बार तो पहले चरण के चुनाव से ही योगी आदित्यनाथ धुआंधार बयान दे रहे हैं।  जिनके पांच बयानों ने तो पूरे देश में तहलका मचा दिया। 

1- राजपूतों के बीच योगी की दहाड़


सीएम योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को मेरठ के सरधना क्षेत्र में चुनावी रैली करने पहुंचे थे।  क्योंकि यही वो इलाका है जहां से ये आवाज उठ रही थी कि राजपूतों ने बीजेपी के खिलाफ बगावत कर दी है।  इसीलिये जम्मू कश्मीर से रैली करने के बाद योगी सीधे सरधना पहुंच गये।  और राजपूतों को मनाने के लिए ललकारते हुए कहा कि हमें देश में वो सरकार लानी चाहिए जो कांवड़ यात्रा चला सके।  वो सरकार नहीं जो कर्फ्यू लगाने वाली हो।  

सीएम योगी ने इस बयान के जरिये राजपूतों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें सीधा सा संदेश दे दिया कि इस चुनाव में हमें व्यक्तिगत मतभेद भुला कर देश के बारे में सोचना चाहिए।  कम से कम बहन बेटियों के लिए खतरा बनने वालों को मौका मत दीजिये। 

2- कोई माई का लाल। 


एक वक्त था जब अतीक अहमद जैसे माफिया को समाजवादी पार्टी चुनाव लड़वाया करती थी।  यहां तक कि जब अतीक का काफिला निकलता था तो जैसे सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था।  ऐसा खौफ था अतीक अमहद का।  लेकिन यूपी की सत्ता जबसे योगी आदित्यनाथ के हाथ में आई है।  अतीक जैसे गुंडे बदमाशों और माफियाओं के लिए यही यूपी काल बन गया।  यही बात योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के लोगों को उस वक्त याद दिलाई।  जब वो हाल ही में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। 

सीएम योगी ने जिस माफिया की तरह इशारा किया है।  उसका नाम अतीक अहमद है।  जिसे समाजवादी पार्टी ने सांसदी से लेकर विधायकी तक।  हर चुनाव लड़ाया।  और अब योगी राज में वही माफिया आज जहन्नुम में पहुंच गया। 

3- माफिया वहीं जाएगा, जहां उसकी जगह


उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे योगी आदित्यनाथ की सरकार की एक और पहचान है।  बुल्डोजर।  क्योंकि यही वो यंत्र है जो माफियाओं के अवैध आशियानों को पल भर में मिट्टी में मिलाने काम करता है।  जिसके दम पर योगी सरकार ने जहां कई माफियाओं की अवैध संपत्तियों को जमींदोंज भी किया।  तो वहीं इसी योगी सरकार में मुख्तार और अतीक जैसे खतरनाक माफिया को जहन्नुम की सैर पर जाना पड़ा।  इसी बात की याद सीएम योगी ने सहारनपुर के लोगों को दिलाई।  जब 12 अप्रैल को यहां रैली करने पहुंचे। 

सहारनपुर से बीजेपी पूर्व सांसद राघव लखन पाल को चुनाव लड़ा रही है।  तो वहीं दूसरी तरफ उनका मुकाबला मोदी को बोटी बोटी करने की धमकी देने वाले इमरान मसूद को कांग्रेस चुनाव लड़ा रही है।  इसीलिये सीएम योगी ने माफियाराज की याद दिलाते हुए सपा और कांग्रेस दोनों पर जोरदार हमला बोला। 

4- मस्जिदों के स्पीकर पर दहाड़े योगी


यूपी में लगातार दूसरी बार योगी सरकार बनने के साथ ही लाउडस्पीकर विवाद जोर पकड़ने लगा था।  साल 2022 में दिल्ली की मंगोलपुरी में हिंसा के दौरान लाउडस्पीकर का मामला जैसे ही जोर पकड़ा, यूपी में इसको लेकर बहस शुरू हो गई।  इसके बाद सीएम योगी ने आदेश जारी कर दिया कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए।  आवाज बाहर जाने पर लाउडस्पीकर जब्त कर लिया जाएगा।  योगी के आदेश का असर हुआ और मंदिरों के साथ साथ तमाम मस्जिदों से भी लाउडस्पीकर हटवा दिये गये।  यूपी में आए इसी बदलाव का जिक्र सीएम योगी ने सहारनपुर की रैली में करते हुए कहा कि।  ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी।  सारा विवाद ही खत्म कर दिया। 
 
मंदिरों के साथ साथ मस्जिदों से भी लाउडस्पीकर उतरवाने वाले सीएम योगी ने बता दिया सरकार ऐसे ही चलती है।  बिना रुके।  बिना झुके।  बिना डिगे। 

5- बड़े-बड़े माफिया जेल में हैं या जहन्नुम में 


पश्चिमी यूपी में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे सीएम योगी 13 अप्रैल को पीतल नगरी मुरादाबाद में रैली करने पहुंचे थे।  जहां से बीजेपी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को चुनाव लड़ा रही है।  उनके समर्थन में रैली करने पहुंचे सीएम योगी ने यहां भी अपने चिरपरिचित अंदाज में माफियाओं को ललकारते हुए कहा कि।  सुरक्षा सिर्फ बीजेपी दे सकती है, बड़े-बड़े माफिया, जिनकी कभी तूती बोलती थी, आज घिघियाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
सीएम योगी के सत्ता में आने से पहले किस कदर माफियाओं को चुनाव लड़ाया जाता था।  इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया हैं।  लेकिन जबसे योगी सरकार सत्ता में आई है।  मुख्तार और अतीक जैसे बड़े से बड़े माफिया जहां जहन्नुम पहुंच गये।  तो वहीं दूसरी तरफ जो माफिया बचे हैं वो जेल पहुंच गये हैं।  यही वजह है कि इस चुनाव में सीएम योगी तमाम रैलियों में कानून व्यवस्था और माफियाओं को मुद्दा बनाकर विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं।  वैसे आपका क्या लगता है।  क्या वाकई योगी राज में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है।  अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। 
Advertisement
Advertisement