चारधाम यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सालभर चलेगी चारधाम यात्रा
हर दिशा में धामी का कदम, बदलेगा लोगों की जिंदगी
सीएम धामी ने सालभर चारधाम यात्रा चलाने का फैसला लिया है, तो निश्चित ही लोगों को इसका बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के रोजगार में भी इजाफा होगा। अब तक होटल, ट्रांसपोर्ट के लोगों और व्यापारियों को छह महीने बेरोजगार बैठना पड़ता था, लेकिन जब सालभर तक चारधाम यात्रा चलेगी, तो श्रद्धालुओं के साथ-साथ उन्हें भी फायदा होगा।
पर्यटकों का भी रखा जाएगा खास ध्यान
धामी ने दूसरे राज्यों के पर्यटकों का भी जिक्र करते हुए कहा कि शीतकाल में अन्य राज्यों में बहुत ठंड होती है, धुंध रहती है, लेकिन हम चाहते हैं कि पर्यटक यहां आएं और उन्हें उत्तराखंड में हिमालय और सूर्य का सुंदर दृश्य देखने को मिले। यात्रियों और पर्यटकों को यहां आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
अब सोचिए, जो लोग यह नहीं सोच पाए थे, वह सीएम धामी ने कर दिखाया। चारधाम यात्रा को सालभर चलाने का फैसला देवभूमि को तेजी से आगे बढ़ाएगा, और इससे आम जनता के बीच एक नई रोशनी की किरण जागेगी।