केदारनाथ में आधी-आबादी की मोदी से बड़ी मांग, चुनाव के नतीजे क्या एक तरफा होने वाले है ?
केदारनाथ उप चुनाव को लेकर गहमागहमी चल रही है। भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हुई है। इस सीट पर 20 नवंबर को चुनाव होना है। पीएम मोदी का इस सीट से लगाव देखते हुए उपचुनाव में सीएम धामी की साख भी दांव पर लगी हुई है।