Tihar से बाहर आए Kejriwal की क्या ढीली पड़ गई अकड़, अब BJP में होंगे शामिल?
राधिका खेड़ा, गौरव वल्लभ, रोहन गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, ऐसे तमाम नेता हैं जो कभी विपक्ष में रहते हुए दिन रात मोदी सरकार को कोसा करते थे | लेकिन आज यही विरोधी नेता बीजेपी में शामिल हो गये और मोदी सरकार का गुणगान करते फिर रहे हैं | तो क्या अब अगला नंबर विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे में से एक अरविंद केजरीवाल का है? क्या अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं?
ये सवाल इसलिये उठ रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव के बीच एक ऐसे नेता ने केजरीवाल के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया है जिसके साथ कभी बीजेपी की गहरी दोस्ती हुआ करती थी | दरअसल तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल आजकल मोदी सरकार पर खूब बरस रहे हैं | दिल्ली से लेकर लखनऊ तक, घूम घूम कर मोदी सरकार के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं | तो वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और ये दावा किया है अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने | जिनकी पार्टी अकाली दल लंबे समय तक बीजेपी के साथ गठबंधन में रही और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर भी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं | ऐसे दिग्गज नेता सुखबीर सिंह बादल से जब सीएम केजरीवाल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दे दिया कि अरविंद केजरीवाल तो चुनाव बाद बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं |
सुखबीर सिंह बादल की पार्टी अकाली दल का लंबे समय तक बीजेपी के साथ गठबंधन रहा है | उनके पिता प्रकाश सिंह बादल को पीएम मोदी अपने पिता के समान मानते थे | लेकिन इसके बावजूद कृषि कानून के मुद्दे पर बीजेपी से अलग हुई अकाली दल आज तक बीजेपी के साथ नहीं आ सकी और इस बार पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ रही है | यही वजह है कि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने केजरीवाल के बीजेपी में शामिल होने की भविष्यवाणी करते हुए एक साथ आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है और उनका ये बयान पूरी तरह से राजनीतिक माना जा रहा है | क्योंकि चुनाव बाद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भले ही बीजेपी से गठबंधन कर ले, लेकिन इस बात की कम ही उम्मीद है कि खुद केजरीवाल बीजेपी में चले जाएं | क्योंकि उन्हीं के पास आम आदमी पार्टी की कमान है और दो राज्यों में उनकी पार्टी की सरकार है | इसके साथ ही विपक्ष के एक मजबूत चेहरे भी हैं लेकिन फिर भी राजनीति में कुछ कहा नहीं जा सकता | कब क्या हो जाए, क्योंकि किसने सोचा था कि कपिल मिश्रा, शाजिया इल्मी, जैसे आम आदमी पार्टी के बड़े नेता बीजेपी में चले जाएंगे | किसने सोचा था राधिका खेड़ा, गौरव वल्लभ, रोहन गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो जाएंगे | जब ऐसे तमाम विपक्षी नेता बीजेपी में जा सकते हैं तो क्या केजरीवाल भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं?