Advertisement

Home Guards को भी मिलेगी सेना के जवानों वाली सुविधा, सरकार का बड़ा ऐलान !

हजारों फीट ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड जवानों के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के साथ ही छुट्टियों में भी बड़ा इजाफा किया
Home Guards को भी मिलेगी सेना के जवानों वाली सुविधा, सरकार का बड़ा ऐलान !

देवभूमि… एक ऐसा राज्य है… जिसे पहाड़ों का राज्य कहा जाता है। इसकी सीमा भी चीन जैसे चालाक देश से लगती है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में जवानों के साथ ही होमगार्ड भी हजारों फीट ऊंचे पहाड़ों पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। जिनका खयाल रखते हुए अब सीएम धामी की सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक उन्हें छुट्टियों के साथ ही अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

बीजेपी के तेज-तर्रार नेता पुष्कर सिंह धामी ने जबसे उत्तराखंड की कमान संभाली है, एक तरफ जहां लैंड माफियाओं पर लगाम लगाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जवानों के लिए भी कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। 6 दिसंबर को ही जब पूरे देश में होमगार्ड्स स्थापना दिवस मनाया जा रहा था, तो उसी दौरान सीएम धामी ने होमगार्ड के जवानों को भी बड़ी सौगात देते हुए ऐलान कर दिया कि अब…

होमगार्ड के लिए बड़ा ऐलान

  • पुलिस और SDRF जवानों की तरह, 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों को 200 रुपये प्रतिदिन का प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा
  • CDRF के साथ तैनाती पर प्रशिक्षित होमगार्ड्स को 100 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा
  • होमगार्ड विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हर तीन साल में मिलने वाला वर्दी भत्ता अब हर साल दिया जाएगा
  • 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले होमगार्ड्स को कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी
  • प्रेमनगर में अत्याधुनिक इनडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है, जहां होमगार्ड्स को शस्त्र प्रशिक्षण मिलेगा
  • सेना के जवानों की तर्ज पर होमगार्ड्स को भी सीएसडी कैंटीन की सुविधा दी गई है
  • पहली बार होमगार्ड जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश और महिला जवानों को प्रसूता अवकाश का प्रावधान किया गया है

प्रोत्साहन राशि से लेकर वर्दी भत्ता तक सीएम धामी ने जहां कई बड़े ऐलान किए, तो वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग होमगार्ड को भी अनुग्रह राशि में सीधे पचास हजार रुपये की बढ़ोतरी की सौगात दी। इसी के साथ ही सीएम धामी ने होमगार्ड के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि…

"हमारे होमगार्ड जवान हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं। ‘जहां काम होते हैं, वहां हम होते हैं’ यह होमगार्ड्स की प्रतिबद्धता और कार्य संस्कार को दिखाता है। चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, कुंभ मेले और यातायात प्रबंधन में होमगार्ड्स ने अपनी जिम्मेदारियों का शानदार निर्वहन किया है। भविष्य में होमगार्ड्स के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करती रहेगी।"

धामी सरकार का ये फैसला बता रहा है कि हजारों फीट ऊपर पहाड़ों पर सुरक्षा के लिए लगे होमगार्ड्स के लिए भी सरकार संवेदनशील है। इसीलिए उनके लिए सौगातों की बौछार लगा दी, प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के साथ ही बुजुर्ग होमगार्ड की अनुग्रह राशि भी बढ़ा दी, और सबसे बड़ी बात तो ये है कि छुट्टियों में भी इजाफा किया गया है।

Advertisement
Advertisement