Advertisement

‘मैं उनसे खुद निपट लूंगा’, Raghav Chadha के सवाल पर भड़के Kejriwal

अरविंद केजरीवाल से जब राघव चड्ढा की चुप्पी को लेकर सवाल हुआ तो वो उखड़ गए। उन्होंने कहा कि मैं उनसे ख़ुद निपट लूंगा। केजरीवाल के इस बयान को लेकर कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं।
‘मैं उनसे खुद निपट लूंगा’, Raghav Chadha के सवाल पर भड़के Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में फंसे, उनपर कई तरह के आरोप लगे। वो जेल गए और अब अंतरिम ज़मानत पर बाहर हैं, लेकिन हां 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना है। मतलब सोचिए आप के मुखिया के साथ पिछले 1.5 महीने में इतना कुछ हो गया और पार्टी के सच्चे सिपाही राघव चड्ढा विदेश में अपनी आंखों का इलाज कराते हुए नज़र आए, नज़र भी नहीं आए।बस सुनी सुनाई ख़बरें आईं कि लंदन में राघव आई सर्जरी करा रहे हैं। अब जब स्वाति मालीवाल वाला प्रकरण हुआ तो ऐसे में राघव बिना देर किए विदेश से भारत लौट आए।

राघव ने स्वदेशी धरती पर कदम रखते ही सबसे पहले केजरीवाल से मुलाक़ात की। इस दौरान दोनों की क्या बात हुई क्या नहीं ये तो ये दोनों दिग्गज ही बता सकते हैं लेकिन हां दबी ज़ुबान में ख़बरें हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नही है। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि इतने दिन तक केजरीवाल को मुश्किल घड़ी में अकेला छोड़ने वाले राघव चड्ढा से पार्टी के कई नेता नाराज हैं। आपको याद होगा जिस वक्त राघव विदेश में थे उस वक़्त ऐसी कई ख़बरें आई कि वो बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं, उनकी पत्नी नेगोशिएट करने का काम कर रही हैं। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में नाम ना आ जाए इसलिए राघव विदेश में बैठे हैं।

खैर, उन सब ख़बरों पर तब विराम लग गया जब राघव विदेश से भारत आए और सीधा केजरीवाल से मुलाक़ात करने के लिए चले गए। लेकिन हाल ही में राघव के सवाल पर जिस तरह से केजरीवाल ने जवाब दिया, उसने हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है। दरअसल पिछले कुछ वक़्त से राघव की चुप्पी को लेकर सवाल उठ रहे थे, ऐसे में यही सवाल केजरीवाल के सामने रख दिया गया। इस पर केजरीवाल ने कुछ भी सफ़ाई देने के बजाए सिर्फ़ इतना कहा कि कौन चुप रहा या कौन विदेश में रहा ये उनकी पार्टी का मसला है वो इससे निपट लेंगे लेकिन क्या भाजपा के लिए यही मुद्दा बचा है ?केजरीवाल ने तीन सांसदों का इस्तीफ़ा माँगे जाने की ख़बरों को भी दरकिनार कर दिया।

केजरीवाल ने कहा- ये कहना है कि केजरीवाल के तीन सांसदों ने इनके पक्ष में नहीं बोला, नहीं बोला, मेरी मर्ज़ी, मेरी पार्टी है, मैं निपट लूंगा उनसे। पीएम कह रहे हैं कि तीन सांसदों ने नहीं बोला इसलिए मुझे वोट दो। ये वोट मांगने की चीज है। मेरे तीन सांसद आडवाणी जी ने मोदी जी के पक्ष में वोट मांगा, मुरली मनोहर जोशी जी ने मांगा ? 30 नेताओं की लिस्ट दे दूंगा, हमारे तो तीन सांसद नहीं बोले, इनकी तो आधी बीजेपी घर बैठी है।

Advertisement
Advertisement