Advertisement

‘Bibhav Kumar छूटा तो मेरी जान को खतरा होगा’, कोर्ट में रोने लगी Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में बिभव पर लगाए आरोप, बिभव छूटा तो मेरी जान को होगा खतरा ।
‘Bibhav Kumar छूटा तो मेरी जान को खतरा होगा’, कोर्ट में रोने लगी Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने वाले अरविंद केजरीवाल के पूर्व PA बिभव कुमार की पेशी तीस हजारी कोर्ट में हुई। तो कोर्ट में ही जमकर बहस बाजी देखने को मिली।  बिभव कुमार के वकील ने जहां  जमानत के लिए पूरा जोर लगाया, तो वहीं दिल्ली पुलिस के वकील ने भी अपनी दलील देकर बिभव कुमार की मुश्किल और ज्यादा बढ़ा दी, ऐसे में बिभव कुमार को अभी राहत नहीं मिल सकी।लेकिन इस बीच जिस तरीके से स्वाति मालीवाल ने  बिभव कुमार को अपने और अपने परिवार के लिए खतरा बताया है, उसने सभी को चौंका कर रख दिया है।सबसे पहले आपको बताते हैं कि,  बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्वाति मालीवाल ने क्या कुछ कहा है, फिर उसके बाद आपको विस्तार से बताएंगे कि कोर्ट में बिभव कुमार की पेशी के वक्त क्या कुछ हुआ ।

बिभव की पेशी पर कोर्ट में हुआ खूब ड्रामा 

स्वाति मालीवाल ने सबसे पहले कहा कि- मुझे बुरी तरह पीटा गया, आप नेता कह रहे हैं कि मैं भाजपा की एजेंट हूँ, आप के पास सोशल मीडिया ट्रोल्स की एक बड़ी मशीनरी है, अगर यह आदमी बाहर आता है, तो यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी मौत का खतरा होगा ।

स्वाति मालीवाल के आरोप बेहद गंभीर है, उन्होंने जिस तरह से कोर्ट में रोते हुए ये बातें कही उसने कोर्ट का माहौल ही बदल कर रख दिया।स्वाति ने बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह दिया है कि, अगर वह बाहर आते हैं तो उनके परिवार के लिए वह खतरा होंगे। वहीं दूसरी तरफ विभव कुमार को जमानत दिलाने के लिए उनके वकील ने पूरी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके बिभव कुमार के वकील की तरफ से कहा गया कि - उस दिन स्वाति मालीवाल सोच के आई थीं कि वो बिना पूछे अंदर जाएंगी। क्या एक राज्यसभा सांसद होने का मतलब ये होता है कि सीएम हाउस में बिन अनुमति घुस जाया जाए वो भी सिक्योरिटी जोन को क्रॉस करके, सुरक्षाकर्मी स्वाति से बार-बार पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने विभव से बात की है, सुरक्षाकर्मियों ने आराम से स्वाति को घर से बाहर किया था, फुटेज में भी वो आराम से जा रही थीं, अगर किसी अधिकार का उल्लंघन हुआ था तो उन्हें तुरंत शिकायत देनी चाहिए थी ।

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़ा कर दिया ।दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा- आप एक महिला को बिना किसी उकसावे के पीटते हैं, उसके साथ खींचतान करते हैं, ऐसे मारते हैं कि उसकी बटन खुल जाती हैं। इसमें कोई मंशा देखने की जरूरत नहीं है, आप जो कर रहे थे उससे सम्मान आहत होता है। पार्टी प्रमुख ने उन्हें लेडी सिंघम तक कहा था, अब वो कह रहे हैं वो उनकी छवि बिगाड़ने गई थी ।

तीस हज़ारी कोर्ट में बिभव कुमार की पेशी के दौरान कुछ इस तरह से माहौल बना। जहां खूब दलीलें दी गई, जिसके बाद कोर्ट ने भिभव कुमार की तीन दिन की हिरासत बढ़ाने का फैसला सुनाते हुए उन्हें बड़ा झटका दे दिया।


Advertisement
Advertisement