अगर योगी आदित्यनाथ ने नहीं सुनी गुहार तो ये हिंदू परिवार छोड़ देंगे अपना घर !
बरेली जनपद में हिंदुओं ने सामूहिक पलायन की धमकी देते हुए अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा किए हैं | कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि जिस विशेष समुदाय के व्यक्ति ने हिंदू समुदाय का मकान खरीदा है उसका बैनामा कैंसिल किया जाए वरना हम सभी लोग सामूहिक पलायन कर जाएंगे |
26 Aug 2024
(
Updated:
08 Dec 2025
07:31 AM
)
Follow Us:
बरेली के वकीलों वाली गली में रहने वाले हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया है, जिसपर लिखा है सामूहिक पलायन। इन परिवारों ने साफ कर दिया है कि अगर इनकी बातों को नहीं माना गया तो ये लोग अपना अपना घर छोड़कर चले जाएंगे। दरअसल मोहल्ले में रहने वाले एक विशाल सक्सेना नाम के युवक ने अपना पैतृक घर बेच दिया। ये घर उसने शबनम नाम की महिला को बेचा। जैसे ही इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। लोगों ने एकमत होकर विशाल से बातचीत की और कहा कि ये बैनामा रद्द कर दें, लेकिन विशाल ने लोगों की बात मानने से इंकार कर दिया। और इसी के बाद लोगों ने मन बना लिया कि अगर पुलिस प्रशासन इनकी बात नहीं मानती है तो ये लोग पलायन कर जाएंगे।
इधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुआ है। खैर बरेली में रहने वाले इन हिंदू परिवारों की मांग सिर्फ पुलिस प्रशासन तक सीमित नहीं है। इन्होंने ये गुहार सीएम योगी आदित्यनाथ से भी लगाई है कि विशाल सक्सेना का बैनामा रद्द किया जाए, और ऐसा नहीं करने पर ये हिंदू परिवार अपना घर छोड़ देंगे, पलायन कर जाएंगे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें